हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव से पुलिस ने देसी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी अवैध शराब के धंधेबाज बताए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अनुराग राय और उसी गांव के सुरेंद्र राय शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार
गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनिश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में पाया नंबर एक के समीप अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. उन्होंने एक टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी कर दो कारोबारी को धर दबोचा. वहां से पांच लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया. वहीं तीन अन्य लोग शराब पीते पकड़ा गए. पांचों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जांच में अल्कोहल सेवन की पुष्टि होने पर पांचों को जेल भेज दिया गया.