लालगंज : दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक लालगंज थाने पर हुई. बैठक में लालगंज थाना क्षेत्र में पूजा पंडाल बना कर पूजा करनेवाली समितियों के सदस्यों एवं मुहर्रम के अवसर पर ताजिया निकालनेवाले समिति के लोगों ने भाग लिया. दोनों समुदायों के लोगों ने पूर्व की भांति एक दूसरे के पर्व में सहयोग करने का निर्णय लिया. बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों का कहना था कि लालगंज में पर्व-त्योहार को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ है. यह परंपरा आगे भी बनी रहेगी. दुर्गापूजा में विसर्जन में भाग लेनेवाले लोगों का स्वागत जीए हाइस्कूल के पास मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा किया जाता है.
Advertisement
अष्टमी से दशमी तक वाहनों के प्रवेश पर लगे रोक
लालगंज : दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक लालगंज थाने पर हुई. बैठक में लालगंज थाना क्षेत्र में पूजा पंडाल बना कर पूजा करनेवाली समितियों के सदस्यों एवं मुहर्रम के अवसर पर ताजिया निकालनेवाले समिति के लोगों ने भाग लिया. दोनों समुदायों के लोगों ने पूर्व की भांति एक दूसरे के पर्व […]
अखाड़ेे में हिंदू समुदाय के लोग भी भाग लेते हैं. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने पंडाल बना कर और ताजिया जुलूस निकालनेवालों से लाइसेंस लेकर ही पूजा करने और ताजिया निकालने की बात कही. बैठक में दुर्गापूजा के अवसर पर मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व अफवाह से बचने की सलाह दी. लोगों ने अष्टमी से दशमी तक गांधी चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, लाउडस्पीकर से ज्यादा शोर नहीं करने ताजिया जुलूस और दुर्गा मूर्ति विसर्जन में कम-से-कम लाउडस्पीकर रखने की अपील की. बैठक में पुलिस निरीक्षक अविनाश चंद्र ज्ञानी, नगर पंचायत अध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी,
अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला, माधव सिंह, मुखिया अवधेश सिंह, कृष्णकांत राय, नगर पार्षद प्रमोद पंजियार, श्याम कुमार सुमन, नेसार अहमद, मुकेश चौधरी, अजय ठाकुर, महेश प्रसाद, डॉ आले, हरि प्रसाद सिंह, सुनील भगत, राजकुमार सिंह, नरेश पासवान, मो मंसूर, नवल किशोर सिंह, जितेंद्र राय, प्रदीप कुमार, पारस चौधरी, मुन्ना यादव, शंकर महतो, सुनील तिवारी आदि उपस्थित थे.
दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व अफवाह से बचने की दी सलाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement