बिदुपुर : पुलिस ने स्टेशन रोड में छापेमारी कर 62 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा. पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि दियारा क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा उपजाया जा रहा है साथ ही उसे स्थानीय बाजारों में खपाया जा रहा है.
इसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. इसी दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गणिनाथ घाट से एक स्कार्पियों पर भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पानेश्वर पासवान और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन बोरे में रखे 31 पैकेट थे. जिनमें गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने इस दौरान राजापाकर थाने के जहींगरा गांव के मो शाबिद और अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.