आस्था . जिले भर में हर्षोल्लास से मनायी गयी बकरीद, बच्चों में विशेष उत्साह
Advertisement
अमन व खुशहाली की मांगी गयी दुआ
आस्था . जिले भर में हर्षोल्लास से मनायी गयी बकरीद, बच्चों में विशेष उत्साह हाजीपुर : जिले में हर्षोल्लास से बकरीद का पर्व मनाया गया. मुसलिम समाज के लोगों ने नगर के पत्थर की मसजिद, जढुआ, अंजानपीर, एम चौक, मड़ई चौक, राजेंद्र चौक समेत अन्य स्थानों पर स्थित मसजिदों में नमाज अदा की. इसके बाद […]
हाजीपुर : जिले में हर्षोल्लास से बकरीद का पर्व मनाया गया. मुसलिम समाज के लोगों ने नगर के पत्थर की मसजिद, जढुआ, अंजानपीर, एम चौक, मड़ई चौक, राजेंद्र चौक समेत अन्य स्थानों पर स्थित मसजिदों में नमाज अदा की. इसके बाद लोगों को गले मिल कर बधाई दी. इस दौरान बच्चे ज्यादा ही उत्साहित दिखे. लोगों ने अमन, चैन व खुशहाली की कामना की़
हाजीपुर/महुआ/महुआ सदर संवाददाता के अनुसार
. महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मुहल्लों में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्षेत्र के मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह स्थल पर पहुंच नमाज अदा कर अपने तथा परिवार की सलामती के लिए अल्लाह-ताला से दुआएं मांगी. पर्व को लेकर इस समुदाय के छोटे छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. वे सब अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईदगाह पर पहुंच नमाज में शिरकत की.
इस दौरान कहीं जगहों पर मेला भी लगा. शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न कराने को लेकर कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन ने दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को भी लगाया था. अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज आलम, डीएसपी अनंत कुमार राय, थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर भागीरथ प्रसाद ने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से आपसी भाईचारे बनाये रखने के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने के लिए लोगों से अपील की.
इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश सचिव रामशंकर यादव, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रेखा चौधरी, मुखिया मुन्ना सरकार, पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर, मुखिया संघ अध्यक्ष संजीत कुमार, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव, युवा समाज सेवी शम्भू राय, वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, वरिष्ठ राजद नेता डॉ मो हुसैन, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. कलाम आदि ने लोगों को पर्व की बधाई दी.
ईदगाहों व मसजिदों में रही चहल-पहल
हाजीपुर में पत्थर की मसजिद में नमाज अदा करते लोग हाजीपुर में गले मिलते बच्चे.
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बकरीद पर्व धूमधाम के साथ शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया. बकरीद को लेकर प्रशासनिक अधिकारी जगह जगह पर सशस्त्र बल के साथ मुस्तैद थे. सुबह से ही ईदगाहों में भी काफी चहल पहल थी. पुलिस पदाधिकारी भी पेट्रोलिंग करते नजर आये. प्रखंड के सैदपुर गणेश, कंचनपुर, राजासन्न, भैरोपुर, माईल, दाउदनगर, बिदुपुर पटानटोली, बिदुपुर बाजार, बुलण सराय, नवानगर, चकसिकंदर, मथुरा, मजलिसपुर, बाजितपुर सैदांत, कुत्तुबपुर, जुरावनपुर कठौलिया आदि जगहों पर बकरीद मनायी गयी.
बकरीद को लेकर मुसलिम भाइयों में काफी उत्साह रहा.
प्रेमराज संवाददाता के अनुसार : क्षेत्र में बकरीद का पर्व शांति और हर्ष के शांत मनायी गयी. मसजिदों में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. क्षेत्र के सोंधो, गुलजारबाग, हरसेर, हुसैना खुर्द, महम्मदपुर पोझा, पीरापुर, छितरौली, पिरोई, मजियां के मसजिदों में नमाज अदा की गयी. इस मौके पर जिला जदयू युवा अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, गोरौल प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय, मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, आनंद कुमार, पूर्व मुखिया अवधेश्वर सिंह, सुशीला देवी, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बधाई दी है.
वैशाली संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में भी बकरीद का त्योहार काफी श्रद्धा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया . क्षेत्र के दाउदनगर, चकअल्हदाद, वैशाली मुस्लिम टोला कम्मनछपरा, खटोला, मदरना महमदपुर,रहीमपुर, मंसूरपुर आदि गांवों के मसजिदों में सुबह नए परिधानों में बच्चे, बूढ़े, जवान अपने पास के मसजिदों में आकर बकरीद की नवाज अदा की. सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी.
वही समाजसेवी दिग्विजय नारायण ,पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सोनू, विनय राय, विनय पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष राय, पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र सिंह, हेमंत कुमार सिंह, मुखिया शंभू पटेल, मुखिया संजय साह, राजेश राय आदि ने प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम समुदाय के लोगो से मिल कर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद देकर आपसी प्रेम और भाईचारा का परिचय दिया. स्थानीय प्रशासन भी पूरे दिन शांति व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद रही.
लालगंज संवाददाता के अनुसार : यह का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
इस दौरान नगर क्षेत्र के बड़ी मसजिद, कमालपुर स्थित मस्जिद, अताउल्लाहपुर मस्जिद, पुरखौली मस्जिद आदि क्षेत्र के मसजिदों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अज़हा की सामूहिक नमाज़ अता की. ईद उल अज़हा के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के हर चौक चौराहों पर प्रशासन की मुस्तैदी दिखी. खास कर नगर क्षेत्र के बड़ी मसजिद चौक पर पुलिसबलों की भारी संख्या में तैनाती दिखी.
महनार संवाददाता के अनुसार : बकरीद के पाक अवसर पर महनार अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों पर अकीदतमंदों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदायगी कर अमन और शांति की दुआ मांगी. इस मौके पर प्रशासनिक महकमे के अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी पुरी सजकता के साथ विभिन्न ईदगाहों एवं मसजिदों के पास तैनात दिखे. महनार के अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार, एएसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पुलिस बलों के साथ तैनात रहे. उन्होंने लोगो को बकरीद की बधाई दी. वही सहदेई ओपी, देसरी थाना एवं चांदपुरा ओपी के थाना प्रभारी एवं प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों के ईदगाहों और मसजिदों पर तैनात दिखे.
चेहराकलां संवाददाता के अनुसार : पूरे प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा का पर्व जोश व हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस्लाम धर्मावलंबियों नें आपसी सद्भाव, प्रेम व भाईचारे के संदेश के साथ बकरीद मनायी. मौके पर क्षेत्र के अबाबकरपुर, खाजेचांद छपरा, चेहराकला, सेहान सहित अनेक स्थानों पर अवस्थित मसजिदो में नमाज अदा की गयी. हाजी मजहर हसन नें बताया कि यह पर्व आस्था, त्याग, आपसी सौहार्द और मेलजोल का प्रतीक है.
यह हमें लोगों को साथ लेकर जीवन के विकासपथ पर चलने की शिक्षा देता है. आज के दिन अल्ला ताला लोगों को सुख , शांति और बरकत आता करता है. इस अवसर पर लोगों नें एक दूसरे को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी.
देसरी संवाददाता के अनुसार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने बकरीद के मौके पर देसरी एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के कई पंचायतो में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगो से मिल कर बकरीद की बधाई दिया. मंत्री ने मजरोही, तोई, मंगल हाट, सराय धनेश, गाजीपुर, उफरौल गांव के मुसलिम समुदाय के लोगों से मिल कर बकरीद के मौके पर अमन शांति भाई चारे की पर्व बताते हुए कहा कि मैं तहे दिल से अहले वतन को ईद
-उल जुहा की मुबारक-बाद देता हूं. हमारे मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब और विभिन्न जातियों,धर्मो की एकता और अखंडता की खुशबु दुनिया के तमाम मुल्कों में फैली हुई है. जो मानवता शब्द का सही अर्थ दुनिया को बताती है. इस दौरान उनके साथ युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राबिन राय, पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र कुमार राय,बड़ेलाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement