हाजीपुर : हम नहीं सुधरेंगे. लगता है यही सोच रखा है यहां के टेंपो चालकों ने, तभी तो किसी भी कड़ाई का कोई असर नहीं हो रहा है उन पर. पूरा हाजीपुर शहर टेंपो परिचालन के अराजक तौर तरीकों से परेशान है. टेंपोचालकों की मनमानी से शहरवासियों का पैदल चलना मुहाल है. हर आदमी चाहता है कि शहर के चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त हो. सड़कों पर आवागमन बाधित न हो. यहां के टेंपो वालों ने सड़क और चौक-चौराहों को ही स्टैंड बना कर रख दिया है.
Advertisement
शहर में टेंपो से बार-बार लगता है जाम, परेशानी कचहरी रोड में लगा जाम .
हाजीपुर : हम नहीं सुधरेंगे. लगता है यही सोच रखा है यहां के टेंपो चालकों ने, तभी तो किसी भी कड़ाई का कोई असर नहीं हो रहा है उन पर. पूरा हाजीपुर शहर टेंपो परिचालन के अराजक तौर तरीकों से परेशान है. टेंपोचालकों की मनमानी से शहरवासियों का पैदल चलना मुहाल है. हर आदमी चाहता […]
जरा संभल के, कहीं टकरा न जायें आप : शहर के रामाशीष चौक से यदि आप चलना शुरू करें तो बीच सड़क पर लगे दर्जनों टेंपो कदम-कदम पर आपका रास्ता रोकेंगे. उनके कारण हर स्थान पर जाम लगता है. गांधी चौक हो या त्रिमूर्ति चौक हर स्थान पर इनका कब्जा है. ये टेंपो चालक अपने राह में किसी का आना भी बरदाश्त नहीं करते. आगे-पीछे दायें या बायें. कब और कहां इनका हैंडल घूम जाये, यह कहना मुश्किल है. इससे लोग सहम जाते हैं.
डंडे खायेंगे, लेकिन बाज नहीं आयेंगे : शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने तथा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेर दिया. इनकी चाल से पुलिस प्रशासन ने भी हार मान ली है. ये चालक डंडे खायेंगे, लेकिन अपनी आदतों से बाज नहीं आयेंगे. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जहां-तहां टैंपो लगा कर सवारी बैठाने वाले टेंपो चालकों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी.
क्या कहते हैं लोग
पूर्व नगर पार्षद रवींद्र शर्मा का कहना है कि इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस को चुस्त बनाना होगा. संस्कृति कर्मी क्षितिज प्रकाश का कहना है कि एक दो दिन की कार्रवाई से स्थिति सुधरने वाली नहीं है. वहीं अधिवक्ता अजीत कुमार आजाद कहना है कि परिवहन कानून इतना आसान है कि जाम से मुक्ति नहीं दिलायी जा सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement