हाजीपुर : शहर के गांधी चौक पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका. इस कार्यक्रम में संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. शाम 5 बजे इस कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक पर जाम लग गया. जिसे प्रशासन की निगरानी में एक घंटे के बाद खुलवाया गया. जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि हमारी मांग समान शिक्षा प्रणाली लागू करने और शिक्षा का अधिकार कानून को पूरी तरह लागू करना हैं.
हमारे पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक भूख हड़ताल कर रहे हैं. कार्यकर्ता को अपनी मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन जारी रखने कि बात कही. सभी दूसरे शिक्षक संघ से एकजुट होकर अपनी मांग के लिए आंदोलन करने की अपील किया. उन्होंने कहा कि आज शिक्षक ऐसे स्थान पर आकर खड़े हो गये हैं, जहां उन्हें शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकना पड़ रहा हैं. सरकार पर शिक्षक और शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं होने का भी आरोप लगाया गया. इस कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता शामिल थे. जिसमें जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, संयोजक राकेश कुमार, मनोज कुमार, श्याम किशोर सत्यवादी, और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.