हाजीपुर : हाजीपुर स्टेशन पर जीआरपी ने मजदूरी करने मुंबई जा रहे दो छोटे-छोटे बच्चों को सूचना मिलने पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद किया. सूचना के अनुसार, मधुबनी जिले के लखनौर थानांतर्गत गुणाकरपुर ग्राम से बुधवार की सुबह राज कुमार महतो एवं श्याम शर्मा के पुत्रों चंद्रा एवं अमर (काल्पनिक नाम) को चाइल्ड लाइन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की मदद से पवन एक्सप्रेस से हाजीपुर जंकशन पर उतारा गया. चाइल्ड लाइन,
वैशाली के जिला समन्वयक संजीव कुमार को जैसे ही सूचना मिली कि दो अकेले बच्चे पवन एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे हैं वैसे ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हाजीपुर के इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी व अन्य ने बच्चे को ट्रेन से यात्रियों की मदद से उतारा. बच्चा चंद्रा के अनुसार वह किसी नाराज़ होकर वह मुंबई कमाने जा रहा था तथा साथ में अपने दोस्त को भी ले जा रहा था. इसकी जानकारी चाइल्डलाइन ने बच्चों के अभिभावक को दी है.