24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों ने उठाया गंगा जल

हाजीपुर : सावन की अंतिम सोमवारी को भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक के डाक कांवरियों का जत्था मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब स्थान मंदिर के अलावा जिले के बटेश्वरनाथ मंदिर, वैशाली के चर्तुमुखी महादेव मंदिर एवं अन्य शिवालयों के लिए रवाना हुआ. डाक कांवरियों के प्रस्थान होने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. बोल बम-बोल […]

हाजीपुर : सावन की अंतिम सोमवारी को भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक के डाक कांवरियों का जत्था मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब स्थान मंदिर के अलावा जिले के बटेश्वरनाथ मंदिर, वैशाली के चर्तुमुखी महादेव मंदिर एवं अन्य शिवालयों के लिए रवाना हुआ. डाक कांवरियों के प्रस्थान होने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. बोल बम-बोल बम, हर हर महादेव के पवित्र मंत्रों से पूरा कांवरिया मार्ग गूंज रहा था.

प्रदेश भर के श्रद्धालुओं ने उठाया जल : अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए प्रदेश भर जुटे डाक कांवरियों ने कांवर यात्रा मे शामिल हुए ! सोनपुर के पहलेजा धाम से दक्षिण वाहिनी गंगा का पवित्र जल लेकर डाक कांवरियों श्रद्धालु रवाना हुए पटना, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज आदि जिले के अलावा उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों के श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से पहलेजा धाम पहुंचे और वैदिक मंत्रों के बीच जल लेकर प्रस्थान किया.
बिना रुके करेंगे कांवर यात्रा : डाक कांवरिया श्रद्धालु गरीब स्थान के लिए 65 किलोमीटर का बिना रुके पैदल यात्रा कर भगवान शिव का अभिषेक करेंगे. मौसम की बेरुखी के बावजूद उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं है. पूरा कांवरिया मार्ग गेरुआ रंग से रंग गया था. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगी रही. कांवर यात्रा जिले के हाजीपुर, सराय, भगवानपुर और गोरौल होते हुए मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुचेगी.
कौशल विकास सेवा शिविर ने की कांवरियों की सेवा : कांवरियाें की सेवा के लिए केंद्रीय कौशल विकास सेवा और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मंत्रालय की ओर से लगाया गया सेवा मंडप सेवा की मिशाल पेश कर रहा है. पहलेजा घाट धाम पर आयोजित सेवा मंडप में कांवरियों को निशुल्क मेडिकल सुविधा के साथ पेयजल और सोने-रुकने की व्यवस्था की गयी है. पूरे सावन माह में पहलेजाघाट धाम पर जुटने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं की समस्याओं का निबटारा भी सेवा मंडप द्वारा शीघ्र हो जाता है. मंडप के कार्यकर्ता दिन रात कांवरियों की सेवा में जुटे हुए है.
सामाजिक संगठनों ने लगाये सेवा शिविर : डाक कांवरियों के लेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिको ने सेवा शिविर का आयोजन किया. शिविर में डाक कांवरियों के बीच नारियल पानी, निम्बू पानी, बिस्कुट, चाय, दवा, पानी, शर्बत आदि का वितरण किया गया. अंजानपीर चौक, दिघी, सराय आदि जगहों पर शिविर के स्वयंसेवकों ने काफी मदद, सहयोग और सेवा की. भगवानपुर अड्डा चोक पर वैशाली जिला नागरिक परिषद के सदस्य और ग्रामीण सेवा में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें