21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदर्यीकरण के बदले बहाया जा रहा कचरा

शहर के वार्डों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और नागरिकों के सुविधाओं को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड स्कैन का अभियान शुरू किया है. इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात करेंगे और उन्हें खबरों के माध्यम से नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के […]

शहर के वार्डों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और नागरिकों के सुविधाओं को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड स्कैन का अभियान शुरू किया है. इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात करेंगे और उन्हें खबरों के माध्यम से नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के सामने लाकर उसके समाधान का प्रयास किया जायेगा. इस कड़ी में आज वार्ड संख्या 25 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है.

हाजीपुर : वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद और नगर पार्षद की गैरमौजूदगी से वार्डवासियों को काफी शिकायतें हैं. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद शीला देवी चौधरी का वार्ड में कई-कई दिनों तक आना-जाना तक नहीं होता है. वह अपने चुनावी वायदे को भूल गयी हैं. यूं तो वार्ड की छोटी-छोटी कई समस्याएं हैं, लेकिन नागरिकों की सबसे बड़ी परेशानी इस वार्ड में सड़क किनारे फेंका जाने वाला कूड़ा-कचरा है. इस वार्ड में कहीं भी कूड़ादान नजर नहीं आता है और रोड से गुजरते हुए हर शख्स को सड़क किनारे फैले कचरों के बीच से ही गुजरना पड़ता है.
यहां रहने वाले निवासी कई स्थानों पर खुले नाले के कारण अपने बच्चे और बुजुर्गो की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. इस वार्ड में कई स्थानों पर नालों का ढंका हुआ नहीं होना एक खतरनाक संकेत करता है. लोगों की शिकायत है कि उनकी समस्या को नगर पार्षद और वार्ड पार्षद से कई बार बताने के बावजूद अनदेखा किया जा रहा है. कई जगहों पर नाला जाम होने के कारण उसका गंदा पानी सड़क पर आ जाता है.
कहीं भी नहीं दिखते कूड़ेदान : वार्ड नंबर 25 में कहीं भी कूड़ादान नजर नहीं आते हैं. सारा कूड़ा रोड किनारे और नालों में फेंका जाता है. इसे उठाने का काम भी रोजाना नहीं किया जाता है. इससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी भी होती है.
पूरे वार्ड का कचरा तालाब में फैला : शहर के बीचो बीच वार्ड नंबर 25 में एक तालाब भी है और पूरे वार्ड का कचरा और आसपास के भी वार्डों के नाले का कचरा इस तालाब में ही लाकर गिराया जाता है. तालाब को साफ कर सुंदर और सुसज्जित बनाया जा सकता है, लेकिन इसमें कचरा फेंक कर इसे दूषित कर दिया गया है.
कही भी सार्वजनिक सरकारी शौचालय नहीं : वार्ड में सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण भी कई स्थानों पर खुले में शौच की गंध से लोग परेशान रहते हैं. वार्ड वासी कई बार सार्वजनिक शौचालय बनवाने की भी मांग कर चुके हैं. हालांकि नगर पर्षद ने राम प्रसाद चौक से पासवान चौक जाने वाली सड़क में एक यात्री शेड का निर्माण जरूर करवाया है. बगल में ही यूरिनल बनाने पर काम चल रहा है, लेकिन यह मुहल्ले के लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है.
क्या कहते हैं नागरिक
वार्ड में कई जगह खुले नाले के कारण यहां रहने वाले लोगों में किसी घटना-दुर्घटना-अनहोनी का डर बना रहता है. नाले को इस हाल में छोड़ देना नगर पर्षद की नाइंसाफी है. इस पर उन्हें तुरंत ध्यान देना चाहिए. नाले का स्लैब निर्माण करा कर उसे सुरक्षित बनाना बहुत जरूरी है.
दीपक कुमार
कई स्थानों पर नगर पर्षद सड़क-नाला निर्माण या अन्य विकास का काम कर रही है, जो अच्छी बात है, लेकिन इस वार्ड में कहीं भी कूड़ेदान नहीं हैं, जिसकी सख्त जरूरत है. सफाई कर्मी को भी कूड़ा उठाने का काम प्रतिदिन करना चाहिए. कई-कई दिनों तक कूड़ा चारों तरफ फैला रहता है.
मनीष कुमार
नगर पर्षद को चाहिए कि वह रोड किनारे जिन नालों पर स्लैब डाला गया है, उस पर से अतिक्रमण को हटवा दे. अतिक्रमण के कारण कई स्थानों पर सड़क पर जाम लगा रहता है. कई महत्वपूर्ण हिस्से में पोल पर रोशनी का प्रबंध नहीं किया गया है, जिससे यहां अंधेरा छाया रहता है.
रंजीत सिंह
पानी की भी हमारे वार्ड में बहुत बड़ी समस्या है. यहा कई-कई दिनों बाद पानी की सप्लाइ की जाती है. रोड को जोड़ने वाली छोटी सड़क पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. आसपास के दलित-महादलित और अल्पसंख्यक टोले में लोगों को साफ-सफाई की ज्यादा परेशानी रहती है.
तेतरी देवी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वार्ड में कई समस्याएं गंभीर बनी हुई हैं और कोई भी समस्या या परेशानी मेरी नजरों से ओझल नहीं है. नाले का काम बरसात की वजह से रुका पड़ा है और बरसात खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है और बाकी सभी समस्याओं पर सभापति और उपसभापति से काम कराने का आग्रह किया गया है.
शीला देवी चौधरी, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं सभापति
नगर में सड़क, नाला जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम चल रहा है. विकास के चौतरफा प्रयास किये जा रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किये जा रहे हैं. कुछ काम को बरसात की वजह से रोक गया है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा.
हैदर अली, सभापति, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें