हाजीपुर : विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए विभिन्न दूरसंचार कंपनियों ने रविवार को अपनी नेट सेवा बंद रखी. नेट सेवा बाधित रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नेट सेवा बाधित रहने के कारण बेचैन लोग दिन भर एक-दूसरे से इसके बारे में जानकारी लेते रहे.
अंत में कुछ साइबर कैफे संचालकों ने बताया कि पड़ोसी सारण जिले में नेट के दुरुपयोग से भड़की सामाजिक हिंसा की लौ को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती तौर पर विभिन्न दूरसंचार कंपनियों को नेट सेवा बंद करने के निर्देश दिया है और उसी के अनुपालन में साइबर कैफे बंद हैं.