लालगंज (सदर) : गंडक नदी उफान पर है. नदी का पानी चेतावनी बिंदु को पार कर गया है. झमाझम बारिश से नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण गत शाम गंडक का जल स्तर 50.790 मीटर होने के कारण गंडक नदी उफान पर थी. वहीं मंगलवार को जल स्तर बढ़ने से गंडक नदी का पानी घरों और खेतों में घुस गया है.
विदित हो कि जल निस्सरण विभाग के द्वारा बताया गया कि अभी गंडक नदी खतरे के निशान 50.500 मीटर से अभी भी 27 सेंटी मीटर ऊपर बह रही है. गंडक नदी का जल स्तर खतरे के लाल निशान के ऊपर पहुंचने के कारण प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
बाढ़ की आशंका को लेकर तटीय इलाके के लोगों के बीच दहशत है. इसे लेकर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गयी है. तटबंध पर दबाव होने के कारण नगर क्षेत्र के जहानाबाद विषहर चौक स्लुइस गेट को खोला गया था. इसके कारण नदी का पानी नहर के माध्यम से तेजी से गांव में घुस गया है. वहीं खेत -खलिहान में पानी घुसने से खेत में लगी फसल डूब कर बरबाद हो गयी है. साथ ही लोगों को घर से बाहर आने-जाने काफी दिक्कत हो रही है.