महनार : महनार नगर पंचायत के सभी बिजली के पोल व तार जर्जर हैं. नीतीश सरकार में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दौड़ चला तो सरकार ने विभिन्न निजी कंपनियों को ठेका दे दिया. अब उपभोक्ता निजी कंपनियों के ठेकेदारों से परेशान हैं. वे अपनी मनमर्जी करते हैं. जहां पोल एवं ट्रांसफॉर्मर की अति आवश्यकता है
वहां नहीं लगाते हैं. बिजली बिल भी मनमाने ढंग से आ रहा है. विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाकर उपभोक्ता परेशान हैं. वहां भी आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलता है. वर्षों पुराने जर्जर तार से दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. आरपीएस कॉलेज के ऊपर से गुजरता 11 हजार का जर्जर तार हमेशा अनहोनी का दस्तक दे रहा है. पदाधिकारी के कहने पर भी कर्मी नहीं सुन रहे हैं.