27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने फूंका ट्रैक्टर, फायरिंग

जंदाहा(वैशाली) : जंदाहा थाने के महिसौर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर शुक्रवार की देर रात माओवादियों ने हमला कर एक ट्रैक्टर को जला कर राख कर दिया. हरवे-हथियार से लैस 15-16 की संख्या में माओवादी हमलावरों ने चिमनी पर सोए एक मजदूर के साथ मारपीट करते हुए लगभग आधे घंटे तक दहशत फैलाने के […]

जंदाहा(वैशाली) : जंदाहा थाने के महिसौर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर शुक्रवार की देर रात माओवादियों ने हमला कर एक ट्रैक्टर को जला कर राख कर दिया. हरवे-हथियार से लैस 15-16 की संख्या में माओवादी हमलावरों ने चिमनी पर सोए एक मजदूर के साथ मारपीट करते हुए लगभग आधे घंटे तक दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड गोली चलायीं तथा आधे दर्जन बम विस्फोट किये.

माओवादियों ने कार्यालय की चाबी एवं मुंशी की खोज की और नहीं मिलने पर वहां मौजूद मजदूर को स्पेशल गुरिल्ला अर्मी, पारी बिहार की ओर से हस्तलिखित परचा दिया, जिसमें चिमनी मालिकों से वार्षिक लेवी भुगतान करने को कहा गया है अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.

मौजूद मजदूरों को थमाया परचा : हस्तलिखित परचे में लिखा गया है कि पार्टी अनुशासन को नजरअंदाज करनेवाले चिमनी मालिक अंजाम भुगतने को तैयार रहें. वहीं इसकी जिम्मेवार स्वयं होगा. हालांकि हमलावरों ने मजदूर रामवृक्ष भगत को लप्पड़-थप्पड़ से ही मारपीट की तथा ट्रैक्टर बीआर 31 जी 7898 के इंजन में आग लगा दी.
इससे ट्रैक्टर बुरी तरह जल गया. वहीं, चिमनी पर मौजूद अन्य दो ट्रैक्टरों को भी आग लगा कर जलाने का प्रयास किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें