हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा मई माह में विभिन्न अवांछित गतिविधियों में शामिल 44 हजार 544 लोगों को हिरासत में लिया गया और रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी. हिरासत में लिये गये लोगों में से अंतिम रूप से दोषी पाये गये लोगों से जुर्माने के रूप में एक करोड़ 64 लाख रुपये की वसूली की गयी. इसके अलावा आरपी यूपी एक्ट के तहत 24 केस दर्ज किये गये तथा 32 लोगों को हिरासत में लिया गया,
जिनसे तीन लाख 40 हजार 563 रुपये की रेलवे प्रोपर्टी बरामद की गयी. मई माह में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 16 बच्चों को स्टेशनों एवं ट्रेनों से बरामद किया गया एवं उन्हें उनके माता-पिता एवं एनजीओ ‘प्रयास’ को सौंप दिया गया.
बेटिकट यात्रा करते 40 हजार से अधिक धराये : मई माह में बिना उचित टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए 40 हजार 510 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में एक करोड़ 45 लाख रुपए की राशि वसूल की गयी.
जुर्माना अदा न करनेवाले लोगों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. इसी तरह अवैध रूप से जंजीर खींच कर ट्रेन रोकनेवालों के खिलाफ धर-पकड़ करते हुए सुरक्षा बल द्वारा 494 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माने के रूप में तीन लाख 53 हजार 550 की राशि वसूल की गयी. अवैध वेंडिंग में लिप्त 553 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया, जिनसे छह लाख तीन हजार रुपये वसूल किये गये.
यात्रियों से दुर्व्यवहार करने वाले 598 लोग पकड़े गये : रेलयात्रियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 598 लोगों को हिरासत में लेते हुए उन पर भारतीय रेल अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गयी एवं जुर्माने के रूप में एक लाख 43 हजार रुपये वसूल किये गये. अनधिकृत रूप से रेल परिसर में विचरण करते हुए 270 तथा दूसरे यात्रियों की आरक्षित सीट पर कब्जा एवं गाड़ियों की छत या पायदान पर चढ़ कर यात्रा करते हुए 401 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे अर्थदंड के रूप में लगभग दो लाख 77 हजार रुपये प्राप्त हुए.
महिला यात्रियों की सुरक्षा तथा रेल परिसर में धुम्रपान करनेवालों पर रेलवे सुरक्षा बलों की खास नजर रही. इसी दिशा में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ द्वारा ट्रेनों एवं रेल परिसर में धुम्रपान करते हुए 648 तथा महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करते हुए 895 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया और उनसे क्रमश: एक लाख 29 हजार 400 एवं दो लाख 77 हजार 325 रुपये की वसूली की गयी.
मई माह में पकड़े गये 44 हजार से भी ज्यादा लोग
रेल परिसर में धुम्रपान करते हुए 648 और उनसे 1,29,400 रुपये वसूले
महिला आरक्षित कोच में यात्रा करते हुए 895 पुरुषों को पकड़ा गया
हिरासत में लिये गये यात्रियों से जुर्माने में 2,77,325 रुपये की वसूली
लावारिस घूम रहे 16 बच्चों को स्टेशनों एवं ट्रेनों से बरामद किया गया