चारदिवसीय चैती छठ अनुष्ठान का हुआ समापन
Advertisement
व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ
चारदिवसीय चैती छठ अनुष्ठान का हुआ समापन हाजीपुर : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घदान के साथ ही चारदिवसीय चैती छठ का समापन हो गया. बुधवार को तड़के व्रतियों ने यहां के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा के साथ अर्घदान किया. शहर के करीब एक दर्जन घाटों पर आस्था और विश्वास के साथ पूजा-अर्चना की गयी. यहां […]
हाजीपुर : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घदान के साथ ही चारदिवसीय चैती छठ का समापन हो गया. बुधवार को तड़के व्रतियों ने यहां के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा के साथ अर्घदान किया. शहर के करीब एक दर्जन घाटों पर आस्था और विश्वास के साथ पूजा-अर्चना की गयी. यहां गंडक नदी के मोक्षधाम कोनहारा घाट, सीढ़ी घाट, कौशल्या घाट, पुल घाट, कदम घाट, हजुरी मठ घाट, बालादास मठ घाट, क्लब घाट सहित अनेक घाटों पर अर्घदान किया गया.
इस दौरान यहां पूरा माहौल छठमय बना हुआ था. महुआ सदर संवाददाता के अनुसार : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में बुधवार को सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. इस वर्ष पानी की किल्लत के कारण लोगों ने अपने-अपने दरवाजे पर ही भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.
यहां पानी के लिए भीषण गरमी में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय स्थित प्रांगण में लगे पीएचइडी के नलकूप से हजारों लीटर पानी यूं ही बरबाद हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां नलकूप लगाये जाने चाहिए, वहां विभाग द्वारा नलकूप नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement