चार कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हाजीपुर : नकली सामान के कारोबार के विरुद्ध वैशाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उसने एक पिकअप वैन से 2400 लीटर डीजल बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने चार कारोबारियों को भी गिरफ्त में लिया है. सदर थाना क्षेत्र के अररा गांव से नकली डीजल के साथ वे गिरफ्तार किये गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने अररा गांव में छापेमारी कर अररा गांव निवासी सुरेश राय के दरवाजे से एक पिकप वैन पर 12 ड्रम नकली डीजल बरामद किया. छापेमारी की खबर पाकर भाग रहे सुरेश राय एवं उसके साथ अन्य तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नकली डीजल के कारोबार में लगे गिरोह के भंडाफोड़ होने की संभावना है.
बरामद सामान की सूची
पिकअप वैन : 02
भरा ड्रम : 12
खाली ड्रम : 11
गिरफ्तारी : 04