एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग की
Advertisement
सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला आक्रोश मार्च
एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग की महुआ सदर : सर्राफा व्यवसाय पर लगी एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ बिहार राज्य स्वर्णकार संघ के आह्वान पर स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों के प्रतिष्ठान बंदी के 37 वें दिन बुधवार को आमरण अनशन कर स्थानीय गांधी स्मारक चौक पर धरना दिया. बाद में आंदोलनकारियों ने नगर में आक्रोश मार्च […]
महुआ सदर : सर्राफा व्यवसाय पर लगी एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ बिहार राज्य स्वर्णकार संघ के आह्वान पर स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों के प्रतिष्ठान बंदी के 37 वें दिन बुधवार को आमरण अनशन कर स्थानीय गांधी स्मारक चौक पर धरना दिया. बाद में आंदोलनकारियों ने नगर में आक्रोश मार्च भी निकाला.
धरना सभा को संबोधित करते हुए राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार के वित्तमंत्री अरुण जेटली भारत में कॉरर्पोरेट घरानों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को और मुनाफा दिलाने और उससे वाहवाही लूटने के प्रयास में छोटे-छोटे आभूषण व्यवसायियों एवं कारीगरों की अजीविका बंद कर उन्हें भूखे मरने पर विवश करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री की इस मंशा को राष्ट्रीय जनता दल किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देगा. इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्वर्ण व्यवसायियों ने बिहार स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजू साह के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला,
जो महुआ बाजार के गांधी चौक से होकर थाना चौक, जवाहर चौक, मंगरु चौक, देसरी रोड, पातेपुर रोड, मुजफ्फरपुर रोड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने महुआ बाजार के सभी प्रकार के व्यवसायियों से महुआ बाजार बंद कर उपरोक्त कर को वापस लिये जाने तक अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया. जुलूस में स्वर्णकार संघ के सदस्य प्रमोद साह, महेश साह, कार्यकारी सचिव शशि कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार, राजेश कुमार सोनी, राजन साह, राजु कुमार लल्ली, नरेश राय, गोपाल कुमार सोनी, मनोज कुमार साह, रूपेश कुमार सहित सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement