Advertisement
हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं महिलाएं
हाजीपुर : महिलाओं एवं पुरुषों के सोच में परिवर्तन आना चाहिए. परिवार के स्तर पर संस्कार कार्यों का समुचित बंटवारा और स्त्री-पुरुष समानता को स्थापित करना आवश्यक है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरएन कॉलेज में आयोजित विचार-गोष्ठी में प्राचार्य डाॅ ओम प्रकाश राय ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में […]
हाजीपुर : महिलाओं एवं पुरुषों के सोच में परिवर्तन आना चाहिए. परिवार के स्तर पर संस्कार कार्यों का समुचित बंटवारा और स्त्री-पुरुष समानता को स्थापित करना आवश्यक है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरएन कॉलेज में आयोजित विचार-गोष्ठी में प्राचार्य डाॅ ओम प्रकाश राय ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं, जो समाज के विकास की प्रतीक हैं.
डाॅ राय ने स्नातकोत्तर में कॉलेज की छात्राओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और देश-विदेश में नाम करने का आशीर्वाद दिया. विचार-गोष्ठी की अध्यक्षता आरएन कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डाॅ कुमारी मंजू ने की. संचालन डाॅ सुमन सिन्हा ने किया. इस अवसर पर अनेक छात्राओं एवं शिक्षकों ने महिला सशक्तीकरण, महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किये
विचार व्यक्त करनेवाली छात्राओं में वंदना विश्वास, स्वाति, सीमा, अर्चना एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में डाॅ सुमन सिन्हा, डाॅ कविता कुमार सिंह, डाॅ तबस्सुम, डाॅ विनय कुमार, डाॅ आरके वर्मा, डाॅ कुमार रजनीकांत रमण आदि शामिल थे. वक्ताओं ने महिलाओं के लिए लिये जा रहे कार्यों एवं उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति की विस्तार से चर्चा की. अंत में अंगरेजी विभाग के प्रो. डाॅ रवि कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement