27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. पुलिस प्रशासन के विधि-व्यवस्था से इतर दूसरे कार्यों में लगे होने का उठाया लाभ

इंटर परीक्षा के पहले दिन लूटा बैंक पुलिस प्रशासन के विधि-व्यवस्था से इतर दूसरे कार्यों में लगे होने का लाभ अपराधी खूब उठाते हैं और इसका नजारा बुधवार को तब देखने को मिला जब अपराधियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन ही सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से आठ […]

इंटर परीक्षा के पहले दिन लूटा बैंक

पुलिस प्रशासन के विधि-व्यवस्था से इतर दूसरे कार्यों में लगे होने का लाभ अपराधी खूब उठाते हैं और इसका नजारा बुधवार को तब देखने को मिला जब अपराधियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन ही सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से आठ लाख 27 हजार रुपये लूट लिये.
हाजीपुर : बुधवार को दिन के 3.15 बजे दो बाइकों पर सवार छह नकाबपोश अपराधी स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित एक्सिस बैंक शाखा पहुंचे और अंदर जाते ही हथियार के बल पर बैंककर्मियों को शौचालय में बंद कर दिया. अपराधियों ने उनके मोबाइल को जब्त कर बेसिन के पानी में फेंक दिया. उसके बाद कैश काउंटर पर बैठे बबलू कुमार को पिस्टल की बट से मार कर कब्जे में ले लिया और कैश काउंटर से आठ लाख 27 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. अपराधियों ने इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की. अपराधियों में से दो ने हेल्मेट पहन रखा था, जबकि चार के चेहरे पर मास्क थे.
तीन को किया घायल : अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बैंककर्मियों के साथ मारपीट की और पिस्टल के बट से प्रहार कर दिया, जिससे तीन कर्मचारी घायल हो गये. घायलों में फील्ड आॅफिसर रोशन कुमार एवं गुड्डु कुमार के साथ ही कैशियर बबलू कुमार शामिल हैं. घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना के समय नहीं थे शाखा प्रबंधक : जिस समय अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया उस समय बैंक के शाखा प्रबंधक बैंक में नहीं थे और किसी कार्य से बाहर गये थे. घटना की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक और पुलिस ने बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली. शाखा प्रबंधक के बयान पर सदर पुलिस ने लूट का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है. इस बीच पुलिस बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है.
ग्रामीण इलाके के बैंक बनते हैं शिकार : इस जिले में अब तक हुई बैंक लूट की घटनाओं के विश्लेषण से ज्ञात होता है कि बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की निगाहें ग्रामीण बैंकों पर ज्यादा रहती हैं. सर्वाधिक बैंक लूट की घटनाएं ग्रामीण इलाकों में होती हैं. सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी के नहीं होने का फायदा भी अपराधी गिरोह उठाते रहे हैं.
पहले भी लूटे जा चुके हैं कई बैंक व संस्थाएं
चार मार्च, 2015 को एसकेएस माइक्रो फाइनांस के चार लाख रुपये की लूट, जब बैंक में जमा करने जा रहे थे.
दो जनवरी को कंस्ट्रक्शन कंपनी से 10 लाख रुपये की लूट.
28 फरवरी को बागमली स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से 14 लाख रुपये की लूट.
अप्रैल ,2015 में तथागत गैस एजेंसी बिठौली से सात लाख की लूट.
अप्रैल, 2015 में ही मारुति कंपनी की एजेंसी से 10 लाख रुपये की लूट.
भगवानपुर के वारिसपुर स्थित पेट्रोल पंप से सात लाख की लूट.
चकसिकंदर पेट्रोल पंप से दो लाख की लूट.
गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कोआरी बुजुर्ग गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा से 15 लाख की लूट.
पीरापुर ग्रामीण बैंक से तीन लाख की लूट.
अंधड़ाबड़ चौक स्थित पेट्रोल पंप से दो लाख 70 हजार की लूट.
-अशरफी चौक स्थित पेट्रोल पंप से एक लाख रुपये की लूट.
जदयू में शािमल हुए लोजपा के 40 से अधिक पदाधिकारी
लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व लोगों ने पार्टी छोड़ी
विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में जदयू में शामिल होने की घोषणा की
हाजीपुर/जंदाहा :लोजपा का दामन छोड़े करीब चार दर्जन स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक भव्य मिलन समारोह में जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए जदयू का दामन थाम लिया. लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी के आवासीय परिसर में आयोजित मिलन समारोह की अध्यक्षता महेंद्र ठाकुर एवं संचालन जदयू नेता हरिहर सहनी ने किया.
मिलन समारोह में लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी सहित लगभग चार दर्जन नेताओं व कार्यकर्ताओं को जदयू के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय एवं स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कराते हुए सम्मान पूर्वक जदयू में शामिल कराया. पार्टी में शामिल हुए विनोद चौधरी ने लोजपा द्वारा किये गये कार्यक्रताओं के अपमान की चर्चा करते हुए लोजपा को परिवादवाद की पार्टी होने का आरोप लगाया. इसी प्रकार जदयू में शामिल हुए सभी लोगों ने भी लोजपा से नाता तोड़े जाने के विभिन्न कारणों की विस्तृत चर्चा की.
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष श्री राय एवं विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि विनोद चौधरी की टीम ऊर्जावान है तथा इनके टीम सहित जदयू में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं वक्ताओं लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में लोजपा को सबक सिखाने की का एलान किया. विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. लोगों ने जो ऐतिहासिक समर्थन दिया है, सरकार उस पर खरा उतरेगी.
इस अवसर पर जदयू नेता रॉविन सिन्हा, अरविंद कुमार राय, अशरफी सिंह, प्रेमनाथ राय, प्रेम गुप्ता, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह आदि जिला एवं प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारी शामिल थे. अनिल चैलेंजर, मुकेश जायसवाल, नूर आलम, भारत भूषण चौधरी, रघुनी पासवान, देवेंद्र पासवान, पप्पू सिंह, शंभु सिंह, संजय राय, पंकज जायसवाल, राजा पोद्दार, चंद्र मोहन झा, विकास कुमार सोनू, राजु चौधरी, रामवृक्ष महतो, हरेंद्र सिंह, पूनम देवी, कांति देवी आदि लगभग 41 लोगों ने लोजपा से इस्तीफा देकर जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें