Advertisement
लोजपा के दर्जनभर नेता जदयू में शामिल
बिदुपुर : राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर प्रखंड में लोजपा को भारी झटका लगा है. प्रखंड के पूर्व लोजपा अध्यक्ष अशरफी राय सहित दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला जदयू अध्यक्ष विनोद राय एवं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह के समेत प्रदेश जदयू नेताओं के समक्ष मिलन समारोह आयोजित कर जदयू की सदस्यता ग्रहण […]
बिदुपुर : राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर प्रखंड में लोजपा को भारी झटका लगा है. प्रखंड के पूर्व लोजपा अध्यक्ष अशरफी राय सहित दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला जदयू अध्यक्ष विनोद राय एवं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह के समेत प्रदेश जदयू नेताओं के समक्ष मिलन समारोह आयोजित कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की. बिदुपुर पंचायत भवन में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशरफी राय सहित दर्जनों ने जदयू के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की. पूर्व अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि लोजपा व्यक्तिवाद एवं परिवारवाद से घिरी है.
जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनके शामिल होने से पार्टी का संगठन काफी मजबूत होगा. सदस्यता ग्रहण करने वालों में अशरफी राय, विशेश्वर राय, अभिषेक कुमार, राजेंद्र राय, पप्पू कुमार, नवीन सिंह, पप्पू कुमार, बसंत कुमार, लखन ठाकुर, मनोज कुमार, पूर्व मुखिया संजीव कुमार, कलेश्वर सिंह आदि हैं. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रॉबीन सिंह, प्रदेश महासचिव अवधेश भगत, मो बदरूजमा, अनिल दास, पंकज राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement