हाजीपुर : जिले में केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं के लिए किये गये भूमि अधिग्रहण के एवज में जमीन मालिकों को वर्तमान मूल्य से चार गुणा अधिक मुआवजा देने और सभी भूधारी परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक की गयी.
बैठक नगर स्थित संस्कृत कॉलेज के परिसर में संगठन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना, बुद्ध सम्यक संग्रहालय, एनएच-77 फोरलेन निर्माण आदि योजनाओं में अधिगृहित भूमि के बदले उचित मुआवजा भुगतान के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार 19 फरवरी को इन मांगों को लेकर वैशाली समाहरणालय परिसर में धरना और इसी दिन दो बजे से जुलूस के रूप में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय पहुंच कर जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.