बागमली में सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द होगी शुरू
Advertisement
पहले बनती सहमति, तो नहीं होता उपद्रव
बागमली में सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द होगी शुरू हाजीपुर : शहर के बागमली में मंदिर विवाद को लेकर बीते मंगलवार को हुए उपद्रव के बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से विमर्श के बाद इस मामले को सुलझा लिया. शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बागमली स्थित बासुदेव मंदिर विवाद […]
हाजीपुर : शहर के बागमली में मंदिर विवाद को लेकर बीते मंगलवार को हुए उपद्रव के बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से विमर्श के बाद इस मामले को सुलझा लिया. शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बागमली स्थित बासुदेव मंदिर विवाद से जुड़े पक्ष-विपक्ष के लोगों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक में मंदिर विवाद से जुड़े
सभी लोगों के बीच आवागमन के लिए रास्तानिकालने, मंदिर का जीर्णोद्धार करने और इसके दक्षिण की ओर अर्द्धनिर्मित हिस्से को हटाने पर सहमति बनाई गयी. बैठक में जिलाधिकारी रचना पाटिल, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार एवं नगर पर्षद के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पिछले दिनों न्यायालय के आदेश पर मंदिर हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ घटित घटनाओं पर निंदा
प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में
इस समस्या के निदान और लिए गये निर्णय को लागू कराने के लिए 15 सदस्यीय कमिटी बनाई गयी. कमिटी में स्थानीय गण्यमान्य लोगों को शामिल किया गया. डीएम ने कमिटी को 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
अधिकारियों ने की घटनास्थल की जांच : बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने कमिटी के लोगों के साथ घटना स्थल की जांच की और स्थानीय लोगों से बात की. समस्या के निदान के लिए लोगों से विचार किया गया. और उनकी राय ली गयी. 15 सदस्यीय कमिटी के संयोजक शंभु प्रसाद वर्मा, सह संयोजक विजय कुमार, ललन प्रसाद सिंह, शत्रुधन सिंह, गीता प्रकाश, नगर पर्षद की पूर्व सभापति रमा निषाद, बबलू साह, संतोष कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद मेवालाल प्रसाद, अवधेश कुमार समेत अन्य स्थानीय लोगों ने अपनी बातें रखी.
विचार विमर्श के बाद समाधान
की सर्वानुमति बनाई गई और 48 घंटे के अंदर कार्रवाई संपन्न करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पुलिस विभाग की विशेष शाखा, मुजफ्फरपुर के इंस्पेक्टर मुकेश सिंह, सदर एवं नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पातेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement