बिदुपुर : वैशाली पुलिस के दो थानों के क्षेत्राधिकार के बंटवारे को लेकर विगत तीन दिनों से पड़े एक युवक के शव को बिदुपुर पुलिस एवं रूस्तमपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से गंगा किनारे से पोस्टमाटर्म हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा.
विदित हो कि सोमवार की अहले सुबह ही ग्रामीणों ने गंगा स्नान के दौरान परोहा दियारा क्षेत्र में गंगा किनारे एक युवक और एक युवती का शव देखा था. इसकी खबर आग की तरह फैल गयी और दर्जनों लोगों ने जाकर गंगा किनारे एक युवक और उसके पास ही खाट पर एक युवती का शव देखा. इसके बाद रूस्तमपुर एवं बिदुपुर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. लेकिन क्षेत्राधिकार के बंटवारे को लेकर देर शाम तक कोई पुलिस नहीं पहुंची.
मंगलवार की सुबह बिदुपुर एवं रूस्तमपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो देखा कि गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा है. बिदुपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार शव को निकाला गया. थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मृत 45 वर्षीय युवक गंजी और केसरिया रंग का अंडरवियर पहने हुए हैं और मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं, जिसे पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर सदर भेजा गया.
वहीं कई प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका व्यक्त की कि तीन दिनों से पड़े शव में बीते रात्रि खाट सहित युवती का शव को सबूत मिटाने एवं पहचान होने के उद्देश्य से गायब कर दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी एवं रूस्तमपुर थानाध्यक्ष पी सामार्थ्य, अवर निरीक्षक दीपक कुमार दीप, राम सुंदर प्रसाद समेत पुलिस बल मौजूद थे.