22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष में नहीं होगी ट्रेनों के नो रूम की समस्या, मिलेंगे कई तोहफे

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म की कमी के कारण लंबे समय से नो रूम की समस्या से त्रस्त था और यहां आनेवाली हर ट्रेन को नो रूम की समस्या के कारण बिना वजह इसके पूर्ववर्ती रेलवे स्टेशनों सराय, सोनपुर और चकमकरंद स्टेशन पर रोक दिया जाता था. नये वर्ष में […]

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म की कमी के कारण लंबे समय से नो रूम की समस्या से त्रस्त था और यहां आनेवाली हर ट्रेन को नो रूम की समस्या के कारण बिना वजह इसके पूर्ववर्ती रेलवे स्टेशनों सराय, सोनपुर और चकमकरंद स्टेशन पर रोक दिया जाता था. नये वर्ष में यह समस्या समाप्त हो जायेगी और यात्रियों को बिना वजह नहीं रुकना पड़ेगा.
बन रहे दो नये प्लेटफाॅर्म : हाजीपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन एक सौ जोड़ी ट्रेनें आती-जाती हैं और इनके अलावा दर्जनों मालगाड़ियां भी आती-जाती हैं, लेकिन स्टेशन पर केवल तीन प्लेटफाॅर्म हैं, जिसके कारण लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर रेलवे स्टेशन की पश्चिमी छोर पर दो और नये प्लेटफाॅर्म का निर्माण करा रहा है.
दोनों नये प्लेटफाॅर्म बनने के बाद यहां ट्रेनों के रुकने के लिए पर्याप्त जगह होगी. प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिससे अनुमान है कि इस वर्ष की प्रथम तिमाही में यह बन कर तैयार हो जायेगा और यात्रियों की एक बड़ी समस्या समाप्त हो जायेगी.
अभी हैं केवल तीन प्लेटफाॅर्म : इस रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में केवल तीन प्लेटफाॅर्म हैं, जो ट्रेनों और यात्रियों की संख्या के लिहाज से काफी कम हैं. एक नंबर प्लेटफाॅर्म का उपयोग अप लाइन के रूप में होता है, जबकि दो नंबर का उपयोग डाउन लाइन के रूप में होता है.
तीन नंबर का उपयोग यहां से खुलनेवाली ट्रेनों के लिए होता है. इस कारण ट्रेन सोनपुर, सराय और चकमकरंद में खड़ी रहती है और हाजीपुर में नो रूम की स्थिति बनी रहती है.
बन रहा नया प्रवेश द्वार भी : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम दिशा से आनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पश्चिम दिशा से भी प्रवेश द्वार बन रहा है. यानी इस वर्ष की प्रथम तिमाही के बाद आप चाहे तो प्लेटफाॅर्म एक या फिर प्लेटफाॅर्म पांच की ओर से प्रवेश कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं.
पश्चिमी प्लेटफाॅर्म बन जाने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि पश्चिम दिशा में वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है तथा सारण और लालगंज की ओर से आनेवाले लोगों के लिए भी सुविधाजनक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें