30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में पकड़ी गयीं कई एक्सपायर व प्रतिबंधित दवाएं

हाजीपुर : जिले मेें चल रही दवा दुकानों में छापेमारी को लेकर नकली और गैर मानक दवा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले एक पखवारे से जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दवा की दुकानें बंद कर दुकानदार फरार हैं, जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. […]

हाजीपुर : जिले मेें चल रही दवा दुकानों में छापेमारी को लेकर नकली और गैर मानक दवा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले एक पखवारे से जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दवा की दुकानें बंद कर दुकानदार फरार हैं, जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

इस दौरान मंगलवार को टीम ने जिले के जंदाहा बाजार में छापेमारी की. इस दौरान एक दवा दुकान में की गयी छापेमारी में अवैध पायी गयीं 25 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी. सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर औषधि नियंत्रण एवं पुलिस बल ने मंगलवार को जंदाहा बाजार स्थित संगम औषधालय में छापेमारी के दौरान 25 दवाओं के क्रय एवं बिक्री संबंधी कोई कागजात नहीं होने पर इन दवाओं को सील कर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी.

वहीं चार प्रकार की दवाओं को संदिग्ध होने पर उन्हें सील कर जांच के लिए पटना लैब भेजा गया है.वहीं एक दवा आरग्रोमेटीन के एक्सपायर होने की वजह से उसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया. छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक नवीन कुमार, गीता कुमारी एवं पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें