हाजीपुर : न्याय के साथ विकास को आगे बढ़ाने के लिए समाज के वंचित वर्गों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम आर्थिक उत्थान और लघु एवं सीमांत किसानों के विकास के लिए अपना ध्यान केंद्रित करेगा सहकारिता विभाग. इस वित्तीय वर्ष में विभाग पांच सौ गोदामों का निर्माण करायेगा. यह घोषणा राज्य के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने की.
पटना से जंदाहा एक शादी समारोह में भाग लेने जाने के क्रम में स्थानीय परिसदन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि वे आज जहां हैं, वहां पहुंचाने में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है और उनकी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि सहकारिता का लाभ समाज के वंचित तबके तक पहुंचे यह सरकार की प्राथमिकता है.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री श्री मेहता का परिसदन में कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, प्रदेश महासचिव अरविंद सहनी, अनिल चंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव रंजीत यादव, जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, रवि चौरसिया, पप्पू कुशवाहा, देवेंद्र भारती, कंचन यादव, जितेंद्र यादव, रोबिन सिंह, मो अजहर, तेज नारायण राय, अभिमन्यु पटेल आदि शामिल थे.