हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : देवोत्थान के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों पर जुटे. श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक के पवित्र संगम में स्नान करने के बाद मठ -मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की. देवोत्थान को लेकर रविवार को चहल-पहल बनी रही.
Advertisement
देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने किया कोनहारा घाट पर स्नान
हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : देवोत्थान के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों पर जुटे. श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक के पवित्र संगम में स्नान करने के बाद मठ -मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की. देवोत्थान को लेकर रविवार को चहल-पहल बनी रही. संध्या समय गंगा आरती का आयोजन हुआ. सैकड़ों दीप जला कर […]
संध्या समय गंगा आरती का आयोजन हुआ. सैकड़ों दीप जला कर नदी में प्रवाहित किये गये.देवोत्थान को जागरण का त्याग कर भगवान विष्णु इसी एकादशी को जागे थे.देवोत्थान एकादशी के संपन्न होने के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ भी हो गया.
कार्तिक पूर्णिमा पर जुटेंगे लाखों श्रद्धालु :सोमवार को हरिहर क्षेत्र मेले का विधिवत उद्घाटन के साथ मेले का शुभारंभ हो जायेगा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंडक के दोनों छोर पर लाखों -लाख श्रद्धालुओं का सैलाब आनेवाला है.
श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं. मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए नगर के कोनहारा घाट सहित अन्य घाटों पर और उस पार सोनपुर के काली घाट सहित अन्य घाटों पर देश और प्रदेश के अनेक हिस्सों से लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं का जुटान होता है. सर्वाधिक भीड़ कौनहारा घाट पर जुटती है.
जिला प्रशासन ने की आवश्यक तैयारी : मेले में विधि व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा, यातायात प्रबंध आदि को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाये गये हैं.
जिलाधिकारी रचना पाटील ने सारे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. नदी घाटों की बैरिकेडिंग से लेकर नाव से गश्ती और चौक-चौराहों से लेकर सड़क की सुरक्षा तक की व्यवस्था की गयी है. प्रमुख स्थानों पर चिकित्सा कैंप, क्लोज सर्किट कैमरा, दंडाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस बल की तैनाती, वाहनों की पाकिंग आदि की व्यवस्था की गयी है.
डीएम ने किया स्नान घाटों का निरीक्षण : जिलाधिकारी ने रविवार को शहर के कौनहारा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. मेले की प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम के साथ सदर एसडीओं रवींद्र कुमार, नगर पर्षद के सभापति हैदर अली, उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement