17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर में यातायात सुविधा के विकास की उम्मीद जगी

हाजीपुर : बिहार के नवगठित नीतीश मंत्रिमंडल में राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री के रूप में शामिल किये जाने और पथ निर्माण, भवन निर्माण, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग की जिम्मेवार सौंपे जाने के बाद राघोपुर क्षेत्र के लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब राघोपुर में यातायात सुविधा का विकास तेजी से […]

हाजीपुर : बिहार के नवगठित नीतीश मंत्रिमंडल में राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री के रूप में शामिल किये जाने और पथ निर्माण, भवन निर्माण, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग की जिम्मेवार सौंपे जाने के बाद राघोपुर क्षेत्र के लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब राघोपुर में यातायात सुविधा का विकास तेजी से होगा.

आजादी के सात दशक बाद अब भी केवल नाव के सहारे कट रही जिंदगी की गति को रफ्तार मिलेगी और एक अदद पुल का निर्माण होगा. विधान सभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से बिदुपुर के बीच जिस पुल का शिलान्यास किया था, उसके निर्माण कार्य की गति तेज होगी.

लालू-राबड़ी की विरासत को आगे बढ़ाने की जवाबदेही : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपने प्रथम प्रयास में ही राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी होकर एवं मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री के रूप में शामिल होकर अपनी राजनीतिक विरासत संभाल ली है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी अपने पिता-माता की छवि के अनुरूप उनके समर्थकों की निगाह में खरा उतरना.
दो करोड़ 32 लाख की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी : लालू प्रसाद के द्वितीय पुत्र और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद यादव कुल दो करोड़ 32 लाख 56 हजार 322 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा इनके हाथ में नकदी एक लाख 20 हजार रुपये हैं.
नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिये गये शपथ पत्र में श्री यादव ने यह घोषणा की है. इनके विरुद्ध पटना के कोतवाली थाने में एक आपराधिक मुकदमा कांड संख्या 393/15 दर्ज है, जिस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने संज्ञान ले लिया है. इनके पास पटना और गोपालगंज में कुल लगभग तीन बीघा जमीन है. पूर्व मुख्यमंत्री माता-पिता के पुत्र तेजस्वी को कोई वाहन नहीं है और उनके पास एक लैपटॉप एवं एक डेस्कटॉप है.
महुआ में होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विकास : महुआ के नव निर्वाचित विधायक और लालू-राबड़ी के ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव को महागंठबंधन के नीतीश मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य, लघु सिंचाई एवं पर्यावरण विभाग की जवाबदेही सौंपी गयी है. उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने पर क्षेत्र के लोगों में यह आस बंधी है कि महुआ में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विकास होगा और अनुमंडल अस्पताल के स्थिति में सुधार होगा. लालू-राबड़ी के बड़े पुत्र के राजनीति में कदम रखते ही महुआ के मतदाताओं ने जिस तरह उन पर भरोसा जताया और पहले हीं प्रयास में उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना.
इंटरमीडिएट पास तेज प्रताप दो करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक : महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी और लालू-राबड़ी के पुत्र तेज प्रताप यादव ने वर्ष 2010 में इंटरमीडिएट पास की है और इन पर केवल एक आपराधिक मुकदमा वर्ष 2015 के बिहार बंद के दौरान दर्ज है. अविवाहित तेज प्रताप यादव के पास नकद एक लाख 25 हजार रुपये समेत कुल दो करोड़ दो लाख 22 हजार 699 रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें