27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही के कारण किशाेरी की हुई मौत

लालगंज सदर : पागल कुत्ते के काटने के पांचवें दिन अचानक बीमार हुई बसंता जहानाबाद पंचायत के बलुआ बसंता गांव निवासी चंदेश्वर राय की 14 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मृत्यु पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी. घटना से स्थानीय रेफरल अस्पताल प्रशासन के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं पागल कुत्ता […]

लालगंज सदर : पागल कुत्ते के काटने के पांचवें दिन अचानक बीमार हुई बसंता जहानाबाद पंचायत के बलुआ बसंता गांव निवासी चंदेश्वर राय की 14 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मृत्यु पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी. घटना से स्थानीय रेफरल अस्पताल प्रशासन के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है.

वहीं पागल कुत्ता के काटने के शिकार अन्य लोगों में बीमारी का भय व्याप्त है. जानकारी के अनुसार आठ नवंबर को अपनी दरवाजे पर खेल रही लक्ष्मी को पागल कुत्ते ने काट लिया था,
जिसके बाद परिजन उसे रेफरल अस्पताल में ले गये. परंतु अस्पताल कर्मियों ने रविवार होने की बात कह कर एंटी रैबिज का टीका नहीं दिया. इसके बाद परिजनों ने बच्ची को लालगंज के अन्य निजी क्लिनिक ले जाकर घाव की साफ-सफाई करायी एवं वहां टेटवेट का टीका दिया गया. फिर नौ नवंबर को अस्पताल जाने पर बच्ची को टीका दिया, जिसे पुन: दूसरा टीका 12 नवंबर को दिया जाना था कि इसी बीच 12 नवंबर की सुबह में ही बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी,
जिसके बाद परिजन लालगंज स्थित निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने हाइड्रोफोबिया बीमारी से ग्रसित होने तथा स्थिति नाजुक बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही लक्ष्मी की मृत्यु हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने रेफरल अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसने रविवार को अगर टीका दिया होता,
तो बच्ची की मृत्यु नहीं होती.
वहीं लोगों ने अस्पताल द्वारा दिये गये टीका को ही एक्सपायर या खराब बताया. इसके बाद लोगों को दवा पर शंका उत्पन्न हो गयी है तथा इस कुत्ता के काटे का शिकार अन्य लोगों में जो अस्पताल से टीका ले रहे हैं, वे सशंकित हैं.
क्या कहते हैं डॉक्टर
इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशि भूषण ने बताया कि रविवार होने के कारण उस दिन टीका नहीं दिया जा सका. परंतु अगले दिन टीका पड़ गया. बीमारी का अटैक इतनी जल्दी नहीं होता. बच्ची की मौत का कारण कुछ और हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें