महनार : महनार रोड रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के सामने रेलवे ट्रैक से 20-25 गज की दूरी पर एक 25 वर्षीया विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर फेंका गया शव पाया गया. सोमवार की सुबह में स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त महिला का शव देखा गया. मृत महिला का गला धारदार हथियार से रेता गया था. पेट समेत कई जगहों पर भी जख्म के निशान हैं. रेलवे ट्रैक से कूछ दूरी पर खून के धब्बे, अंगूठी, मोती की माला, आसमानी रंग का रूमाल,
चप्पल आदि सामान बिखरे पड़े थे. स्थानीय लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला बताया है. मृत महिला के हाथ पर गोदना गोदा हुआ था, जिस पर सूरज जायसवाल लिखा था. घटना की जानकारी सहायक स्टेशन अधीक्षक अमोद कुमार ने सोनपुर कंट्रोल को दिये जाने के सात घंटे बाद जीआरपी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गयी. घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोगों ने आकर बताया कि मृत महिला पटोरी चंदन चौक की रहने वाली है.
उसका पति चंदन चौक पर चाय की दुकान चलाता है. इस बात की जानकारी आरपीएफ को दी गयी है.वहीं आरपीएफ के अधिकारी ने जब पटोरी चंदन चौक निवासी सूरज जायसवाल से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी 20 दिनों से लापता है. इस संबंध में उसके द्वारा जगह-जगह मृत महिला से संबंधित लापता होने का पोस्टर भी साटा गया है.