हाजीपुर : शहर में चल रहे अवैद्य नर्सिंग होम लगातार लोगों की जान ले रहे हैं और इसी क्रम में जब जौहरी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज में कोताही बरतने के कारण एक युवक की मौत हो गयी, तब उसके परिजनों ने वहां जम कर उत्पात मचाया, लेकिन अस्पताल के संचालक निकल भागे.
क्या है मामला: गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लहपुर गांव निवासी छोटेलाल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र रतन पासवान को उलटी और सिर दर्द की शिकायत होने पर उसके पिता ने उसे जौहरी बाजार स्थित बी के हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां उसे एक इंजेक्शन दिया गया, उसके बाद से वह लगातार बेहोश रहा.
इस दौरान उसके परिजनों द्वारा पूछे जाने पर चिकित्सक द्वारा कहा जाता रहा कि आप हमें अपना काम करने दें , पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.
पहले धमकाया फिर चुपके से हो गये फरार: मरीज की मृत्यु होने के बाद हॉस्पिटल के संचालक ने पहले तो उसके परिजनों को डरा-धमकाकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा संख्या में परिजनों के पहुंचने पर अस्पताल का संचालक फरार हो गया.
पुलिस के समझाने पर शांत हुआ मामला : अपने परिजन की मौत से आक्रोशित लोग अस्पताल के संचालक को खोज रहे थे और नहीं मिलने पर उग्र हो गये थे. घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
अस्पताल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज: मृतक के पिता के बयान के आधार पर नगर पुलिस ने अस्पताल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. बयान में इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया गया है.