हाजीपुर : दशहरा पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार नयी दिल्ली और बरौनी के बीच 13 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन एसी सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
गाड़ी संख्या 04416 नयी दिल्ली-बरौनी एसी सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 13 अक्तूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नयी दिल्ली से 19़.25 बजे खुल कर अगले दिन 18.50 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04415 बरौनी-नयी दिल्ली एसी सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस14 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 21़ 35 बजे खुल कर अगले दिन 22़ 10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नयी दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
दूसरी ओर दिल्ली और दरभंगा के बीच 13 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 04408 दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 13 अक्तूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 11.15 बजे खुल कर अगले दिन 9़ 00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस 14 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 12़ 00 बजे खुल कर अगले दिन 12़ 40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.