28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधी टक्कटर की जमीन तैयार

वैशाली : वैशाली के निवर्तमान विधायक वृषिण पटेल जदयू से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. इस क्षेत्र पर वर्ष 1980 से हीं उनका कब्जा है. केवल दो बार वर्ष 1995 में जद के राज किशोर सिन्हा और वर्ष 2000 में कांग्रेस की वीणा शाही यहां से जीतीं. इस समय पटेल जीतन राम मांझी […]

वैशाली : वैशाली के निवर्तमान विधायक वृषिण पटेल जदयू से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. इस क्षेत्र पर वर्ष 1980 से हीं उनका कब्जा है. केवल दो बार वर्ष 1995 में जद के राज किशोर सिन्हा और वर्ष 2000 में कांग्रेस की वीणा शाही यहां से जीतीं. इस समय पटेल जीतन राम मांझी की पार्टी हम में हैं. इस बार राजग ने हम को यह सीट दी है और वृषिण पटले उम्मीदवार हैं. महागंठबंधन में सीट जदयू के पास है और राजकिशोर सिंह प्रत्याशी हैं.
25 वर्षो से है कब्जा
वैशाली विधानसभा क्षेत्र पर निवर्तमान विधायक पूर्व मंत्री वृषिण पटेल का 25 वर्षो तक कब्जा रहा हैं. केवल वर्ष 1995 में जनता दल के राज किशोर सिन्हा और 2000 में कांग्रेस की वीणा शाही विजयी हुईं. दिलचस्प बात यह हैं कि हर चुनाव में श्री पटेल एवं वीणा शाही आमने सामने रहे हैं.
वृषिण पटेल जनता दल, समता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड होते हुए हम के रास्ते राजग में हैं तो श्रीमती शाही कांग्रेस और राजद होते हुए अब भाजपा में हैं. वर्ष 1977 से अब तक इस क्षेत्र पर जद और जदयू का दो-दो बार कब्जा रहा है तथा जनता पार्टी, जनता पार्टी सेक्यूलर और लोकदल का एक-एक बार कब्जा रहा.
कब-कौन जीता, हारा
वर्ष जीते हारे
2010 वृषिण पटेल-जदयू वीणा शाही-राजद
2005 अक्टूबर वृषिण पटेल -जद यू वीणा शाही- कांग्रेस
2005 फरवरी वृषिण पटेल समता पार्टी वीणा शाही कांग्रेस
2000 वीणा शाही- कांग्रेस वृषिण पटेल- जदयू
वैशाली में लगभग
276423 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 148921 से अधिक पुरुष मतदाता हैं और 127491 से ज्यादा महिला वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें