बिदुपुर : प्रखंड के कुतुबपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतुबपुर उत्तरी में मिड डे मील के केन में कीड़ा निकला,
जिससे बच्चों के बीच में थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गयी. वहीं केन में गोजर को देखते ही रसोइया ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी.
इसके बाद बच्चों को मिड डे मील खाने से रोक दिया गया और इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विंदा महतो को दी गयी.
श्री सिंह ने सूचना पाकर इसकी शिकायत एमडीएम के साधन सेवी दिनेश प्रसाद सिंह व अंजनी कुमार सिंह करते हुए सभी लोगों ने विद्यालय पहुंच कर मिड डे मील की जांच की.
सर्व सम्मति से मिड डे मील को गड्ढा खोद कर गाड़ दिया गया. वहीं आगामी दिन से मिड डे मील नहीं लेने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में बीइओ ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गयी है.