संवाददाता : महनार थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में 16 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान लाला सिंह का पुत्र सिद्धार्थ कुमार के रूप में हुई है.
इस घटना को लेकर लगभग चार घंटाें तक लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही. क्योंकि चमरहरा गांव के अमर सिंह मंदिर के पास जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा गया था,
जिसमें वर्षा का पानी भरा हुआ है. वहीं चप्पल एवं कपड़ा किनारे पर रखा हुआ था. लोग अनुमान लगा रहे थे कि जरूर स्नान के क्रम में कोई बच्चा डूबा है.
इसी बीच एक स्थानीय दर्जी ने उक्त कपड़े को देखा और बताया कि उसके द्वारा सिलाई किया गया कपड़ा है तथा स्टीकर के अंदर कपड़ा वाले का नाम उसके द्वारा लिखा गया है. जब स्टीकर खोला गया तो नाम सामने आया और मृतक के बारे में पता चल गया. बाद स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास से पानी से शव को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर सिद्धार्थ के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.