21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन सुन-सुन कर थक चुकी है वैशाली

संवाददाता : वैशाली लोकतंत्र की जननी वैशाली, घोर उपेक्षित वैशाली. आश्वासन सुन-सुन कर थक चुकी है वैशाली. आज भी किसी उद्धारक के इंतजार में है वैशाली. लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तिथि की घोषणा भी हो चुकी है. गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों, चाय-पानी की दुकानों पर भी चुनाव की चर्चा प्रारंभ हो […]

संवाददाता : वैशाली लोकतंत्र की जननी वैशाली, घोर उपेक्षित वैशाली. आश्वासन सुन-सुन कर थक चुकी है वैशाली. आज भी किसी उद्धारक के इंतजार में है वैशाली. लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है.

चुनाव की तिथि की घोषणा भी हो चुकी है. गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों, चाय-पानी की दुकानों पर भी चुनाव की चर्चा प्रारंभ हो गयी है. मगर आज भी वैशाली के विभिन्न पर्यटक स्थल विकास से कोसों दूर हैं,

जबकि यहां श्रीलंका, जापान, थाइलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया, वियतनामा आदि कई देशो के पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं,

लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पातीं, जिस कारण उन्हें काफी निराश होना पड़ता है. चारों ओर फैली गंदगी, शौचालय, यात्री बेड का अभाव व पार्किंग स्थल का भी नहीं होना, यहां विकास की कलई खोल रहा है. सुरक्षा के नाम पर भी यहां पर्यटक आने से कतराते हैं.

शांति स्तूप, रैलिक स्तूप आदि जगहों पर पर्यटन विभाग द्वारा तैनात सुरक्षा गार्ड को भी काफी पहले हटा दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनवरी 2010 में अपने तीन दिनों के वैशाली प्रवास यात्रा के दौरान वैशाली के चौमुखी विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का निर्देश आलाधिकारियों को दिया था.

उनके निर्देशानुसार अधिकारियों ने यहां के पर्यटक स्थलों का दौरा कर यहां विकास होने की बात कही, लेकिन सिर्फ बौद्ध दर्शन संग्रहालय, मीडिटेशन सेंटर आदि के लिए बहत्तर एकड़ भूमि का अधिग्रहण ही इन पांच वर्षों में हो सका. वहीं पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी कमलवन, केतकीवन, आम्रपाली की जन्मभूमि अंबारा, जंगली मठ, बेलुआ ग्राम, बखन पोखर, काजी मिरन की दरगाह, चौमुखी महादेव सहित कई स्थलों का विकास मास्टर प्लान बना कर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था.

वहीं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कई वर्षों से चल रहा हाजीपुर सुगौली नयी रेल लाइन निर्माण कार्य भी कछुआ की गति से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें