वैशाली : थाना क्षेत्र के राहिमपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए डीएम रचना पाटील की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय राहिमपुर में शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व की भांति आप सभी शांतिपूर्ण माहौल व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखें, कानून अपना काम कर रहा है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
जिलाधिकारी ने शांति समिति का गठन किया, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को शामिल कर स्थिति पर निगरानी बनाये रखने की बात कही. शांति समिति में जिला पार्षद तरुण कुमार पिंटू, स्थानीय मुखिया अखिलेश कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय सरपंच सहित और कई सामाजिक लोगों को शामिल कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की जिम्मेवारी दी गयी है.
बैठक में जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त सहित कई वरीय पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे. बाद में डीएम, एसपी द्वारा दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति मार्च भी गांव में किया.