27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल, कॉलेज व होटलों पर रहेगी कैमरे की नजर

हाजीपुर : जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, धार्मिक संस्थान एवं होटल सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने संस्थान में सीसीटीवी कैमरा लगायेंगे और ससमय उसका वीडियो फुटेज पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायेंगे. समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमुख संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने यह […]

हाजीपुर : जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, धार्मिक संस्थान एवं होटल सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने संस्थान में सीसीटीवी कैमरा लगायेंगे और ससमय उसका वीडियो फुटेज पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायेंगे.

समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमुख संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने यह आदेश दिया.

चौक-चौराहे पर कैमरे लगाएं बैंक : उन्होंने बैंकों को कहा कि अपनी सामाजिक जिम्मेवारी के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि विधि-व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखी जा सके.

मठ-मंदिरों में बैग आदि पर रहेगी नजर : जिले के मठ- मंदिरों में बेरोक-टोक प्रवेश पर अब अंकुश लग सकता है. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों को कहा कि सामान के लिए अलग काउंटर बनाएं और संदिग्ध सामान पर निगरानी रखें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.

भूमि विवाद, जातीय व सांप्रदायिक विवादों को शीघ्र निबटाएं : पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों से कहा गया है कि जाति-सांप्रदायिक विवाद एवं भूमि विवाद का शीघ्र निबटारा करें ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो. त्योहारों के मौसम और चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन विवादों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें