Advertisement
आठ दिनों में जेल भेजे गये चार हार्डकोर नक्सली
हाजीपुर : कई मामलों का आरोपित अमरजीत सहनी एवं प्रमोद सहनी की गिरफ्तारी के बाद वैशाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. दोनों पर कई थानों में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है. एक बार फिर वह वारदात को अंजाम देने की फिराक में ही था. लेकिन, इस बार पुलिस को चकमा नहीं दे सका. […]
हाजीपुर : कई मामलों का आरोपित अमरजीत सहनी एवं प्रमोद सहनी की गिरफ्तारी के बाद वैशाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. दोनों पर कई थानों में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है. एक बार फिर वह वारदात को अंजाम देने की फिराक में ही था. लेकिन, इस बार पुलिस को चकमा नहीं दे सका. भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रमा आचार्य ने अपने दल -बल के साथ कार्रवाई कर दोनों को दबोच लिया. बताया गया कि एनएच 77 के बगल में मुस्कान होटल पर दोनों नक्सली बैठ कर योजना बना रहे थे.
उसी दौरान छापेमारी हुई और आल्टो कार सहित दोनों को पुलिस ने दबोचा लिया. साथ में नक्सली परचा एवं लोडेड पिस्टल भी बरामद किये गये हैं. इन दोनों पर वैशाली एवं गोरौल थाने में मामले दर्ज हैं. वैशाली थाने के पहाड़पुर गांव का रहनेवाला प्रमोद पासवान और सरैया के वासुदेव पट्टी गांव का निवासी अमरजीत राय से एसपी ने गहन पूछताछ की और जेल भेज दिया.
आठ दिन पहले भी पकड़े गये थे नक्सली : सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली फूल कुमारी देवी और कालिका सहनी को जेल भेजा था. वैशाली एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली थी. सदर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में की गयी पुलिस की छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके अलावा पातेपुर, करताहां, तिसीऔता, वैशाली एवं लालगंज से कई नक्सलियों को गत एक माह में पकड़ा गया.
सागर सहनी की गिरफ्तारी पर हुआ था बवाल : तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव से नक्सली सागर सहनी की गिरफ्तारी के बाद संगठन के लोगों ने जम कर बवाल किया था. पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा था. तीन सप्ताह पूर्व ही सागर सहनी को जेल भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement