Advertisement
मौसम विज्ञानी मोदी के झांसे में नहीं आएं : लालू
केंद्र सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं महुआ : सत्ता में आने से पहले वादा करते है और फिर सत्ता मिलते ही कहते हैं चुनावी जुमला था. केंद्र में भाजपा की सरकार बने 14 माह हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके लिए उसकी तारीफ की […]
केंद्र सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं
महुआ : सत्ता में आने से पहले वादा करते है और फिर सत्ता मिलते ही कहते हैं चुनावी जुमला था. केंद्र में भाजपा की सरकार बने 14 माह हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके लिए उसकी तारीफ की जाये. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कही.
वे महुआ के वैशाली विद्यालय परिसर में विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के उम्मीदवार सुबोध कुमार राय के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. राजद सुप्रीमो श्री यादव सभा के दौरान पूरे लय में दिखे और केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जम कर प्रहार किये. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा ने वादा किया था कि विदेशों में पड़े काले धन को वापस लायेगी और देश की जनता के खाते में 15 लाख रुपये जमा करायेगी. अब जब सत्ता मिल गयी है, तो कहते हैं कि वो एक चुनावी जुमला था. जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के बाद अब मोदी को मौसम विज्ञानी की उपाधि देते हुए जनता से इनके झांसे में नहीं आने की बात कही. श्री यादव ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए जदयू-राजद व अन्य दलों का महागंठबंधन हुआ है.
उन्होंने कहा कि आज देश में 13 करोड़ परिवारों के पास रहने को घर नहीं है. 51 प्रतिशत लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार खुद को गरीबों का मसीहा और गरीबों की सरकार कह रही है. महंगाई अपने चरम पर है और सरकार दावा कर रही है कि महंगाई काबू में है.
उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से महागंठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हवा निकल जायेगी और बिहार में एक बार फिर से महागंठबंधन की ही सरकार बनेगी. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने, जबकि संचालन पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार अकेला ने किया.
कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री तुलसी दास मेहता, पूर्व सांसद आलोक मेहता, पूर्व विधायक शिव चंद्र राम, राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह, सुबोध देशराज, जदयू जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया, राजद जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय, विशुनदेव राय, रवि चौरसिया, युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, अशरफी सिंह कुशवाहा, भोला राय, महताब खान, विद्या राय, प्रदीप यादव, अनिल गुप्ता, प्रत्याशी सुबोध कुमार राय, सत्येंद्र राय आदि उपस्थित थे.
लालू ने की एसडीओ से बात : चुनावी सभा में देर से पहुंचे लालू प्रसाद कार्यकर्ताओं पर उस वक्त भड़क उठे, जब उन्हें बताया गया कि सभा की पांच बजे तक की ही अनुमति है. श्री यादव ने स्वयं महुआ एसडीओ से फोन पर बात कर सभा का समय बढ़ाने का अनुरोध किया.
उम्मीदवारी को ले भिड़े राजद के दो गुट
चुनावी सभा में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब राजद सुप्रीमो की मौजूदगी में ही राजद कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में उलझ गये. एक गुट के मोहन राय, राजीव कुमार, सुबोध कुमार, आनंदी राय युवा नेता तेज प्रताप यादव को महुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे, तो दूसरे गुट के लोग किसी स्थानीय को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे थे. बाद में लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement