27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के रद्द होने व लेटलतीफी के कारण यात्री बेहाल

हाजीपुर : रेलगाड़ियों के परिचालन ने शनिवार को हजारों रेलयात्रियों को रुला दिया. पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के रद्द होने और अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. शनिवार को हाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ गंतव्य को जानेवाली गाड़ियों की प्रतीक्षा में व्याकुल दिखी. एक तो तीखी […]

हाजीपुर : रेलगाड़ियों के परिचालन ने शनिवार को हजारों रेलयात्रियों को रुला दिया. पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के रद्द होने और अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
शनिवार को हाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ गंतव्य को जानेवाली गाड़ियों की प्रतीक्षा में व्याकुल दिखी. एक तो तीखी धूप, ऊमस भरी गरमी और उस पर से ट्रेन आने में घंटों लेट. कोई-कोई ट्रेन तो अनिश्चितकालीन विलंब. हर यात्री हलकान. रेलयात्रियों की परेशानी यह बता रही थी कि गाड़ियों की लेटलतीफी की उन्हें कितनी कीमत चुकानी पड़ती है.
कई यात्रियों ने यह कह कर अपनी नाराजगी जाहिर की कि यात्री भाड़ा में कोई रियायत नहीं, तो रेलवे ट्रेन तो समय से चलाये. पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण बाकी ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. सोनपुर रेल खंड से दिल्ली की ओर जानेवाली और इधर गुवाहाटी की ओर जानेवाली ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी ने हजारों यात्रियों की यात्र मुश्किल में डाल दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें