27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही प्रकार की जांच के लिए अलग-अलग दर

जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में लूट-खसोट और ठगी का धंधा जारी है. बिचौलियों के बूते फल-फूल रहे चिकित्सा बाजार में इलाज एवं पैथोलॉजिकल जांच के बहाने मरीजों का जम कर दोहन किया जा रहा है. सुदूर इलाकों से प्रतिदिन जिला मुख्यालय में बेहतर इलाज के लिए आनेवाले सीधे-सादे मरीजों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं अनेक […]

जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में लूट-खसोट और ठगी का धंधा जारी है. बिचौलियों के बूते फल-फूल रहे चिकित्सा बाजार में इलाज एवं पैथोलॉजिकल जांच के बहाने मरीजों का जम कर दोहन किया जा रहा है.
सुदूर इलाकों से प्रतिदिन जिला मुख्यालय में बेहतर इलाज के लिए आनेवाले सीधे-सादे मरीजों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं अनेक तरह की जांच के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. हाजीपुर शहर में अवैध रूप से संचालित एक सौ से अधिक जांच घर मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. इन जांच घरों में एक ही प्रकार की जांच के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ती है.
हाजीपुर : जिला मुख्यालय हाजीपुर के अलावा महुआ, लालगंज, जंदाहा, महनार आदि बाजारों में ऐसे जांच घरों की कमी नहीं है, जो बिना निबंधन के अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं. जिले भर में ऐसे जांच घरों की संख्या तीन सौ से अधिक बतायी गयी है.
कायदे से एक प्रत्येक जांच घर में एक चिकित्सक और एक पारा मेडिकल स्टाफ का होना जरूरी है. कुछ जांच घरों को छोड़ दें , तो अधिकतर के पास आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. इन जांच घरों में जांच की गुणवत्ता और प्रमाणिकता भी संदिग्ध है. चिकित्सकों से तय कमीशन के आधार पर इनका धंधा चल रहा है.
क्या कहते हैं लोग
जांच घरों में सभी तरह की जांच का शुल्क निर्धारित होना चाहिए. शुल्क निर्धारित होने से जांच घर संचालकों की मनमानी पर रोक लगेगी. सभी जांच घरों में जांच शुल्क की सूची लगायी जानी चाहिए. साथ ही मरीजों से लिये गये पैसे की रसीद दी जानी चाहिए.
रवींद्र शर्मा, समाजसेवी एवं पूर्व वार्ड पार्षद, हाजीपुर.
– जिले में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजिकल जांच से संबंधित एक तरह की दर हो, जिसकी तालिका हर प्रतिष्ठान में लगाया जाना अनिवार्य बताया जाये. स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मरीजों का शोषण बंद हो.
छोटन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, महुआ.
– एक अल्ट्रासाउंड के लिए शहर में चार सौ से लेकर आठ सौ रुपये तक लिए जा रहे हैं. इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती. चिकित्सकों और रेडियोलॉजी-पैथोलॉजी सेंटर चलाने वालों की मिलीभगत से मरीजों को लूटा जा रहा है. इसे कोई देखने-सुनने वाला नहीं है.
राजकिशोर चौधरी, लालगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें