Advertisement
मलयेशिया में फंसे वैशाली के मजदूर सही सलामत लौटे
हाजीपुर : मलेशिया में फंसे वैशाली जिले के सभी मजदूर सही -सलामत लौट गये हैं. इन मजदूरों के आने के बाद उनके प़रिवार में खुशी का माहौल है.कई दिनों से मायूस पड़े परिजन को राहत मिली है. गांव घर में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है. राजद नेताओं ने इन मजदूरों को सम्मानित किया […]
हाजीपुर : मलेशिया में फंसे वैशाली जिले के सभी मजदूर सही -सलामत लौट गये हैं. इन मजदूरों के आने के बाद उनके प़रिवार में खुशी का माहौल है.कई दिनों से मायूस पड़े परिजन को राहत मिली है. गांव घर में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है.
राजद नेताओं ने इन मजदूरों को सम्मानित किया है .मलेशिया से लौटने वाले में वैशाली जिले के शिवानंद सिंह, चंदन कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, अवधेश कुमार, रवि शर्मा, नीरज कुमार, बालेंद्र कुमार, सतीश कुमार, अनीस कुमार राय, मुकेश कुमार यादव, मिश्री लाल भगत, उमेश कुमार, धर्मेद्र कुमार समेत बिहार के 70 मजदूर हैं.
बॉक्स
ठेकेदारों ने बेच दिया था मजदूरों को
काम करने के लिए ठेकेदार के माध्यम से मलेशिया सभी मजदूर गये थे. यहां के ठेकेदार ने वहां पर ले जाकर वहां के ठेकेदार के हाथ में सौंप कर भाग गया. उसके बाद मजदूरों ने मोबाइल फोन से अपने घर पर फोन किया और कहा कि किसी भी प्रकार से हमलोगों का वापस भारत लाया जाये. भारत आने के लिए इन लोगों के पास पैसा नहीं था, तो यहां के मलेशिया ठेकेदार ने कहा कि तुम सभी लोग अपने-अपने घर से 40-40 हजार रुपये दो तो तुम लोगों को देश में पहुंचा दिया जायेगा.
इन लोगों के पास पैसा नहीं था, जिससे वे घर लौट सके. इसी बीच, मलेशिया में फंसे बिहार के वैशाली जिले के निवासी शिवानंद सिंह ने जिला पार्षद केदार प्र यादव एवं वैशाली जिला नागरिक विभाग परिषद के उपाध्यक्ष मंजु सिंह को मोबाइल पर फोन किया.
उसी समय हमलोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्र सिंह को जाकर कहा तो उन्होंने उसी समय प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री, विदेश मंत्री, एवं राजदूत को पत्र लिखा. मगर बात नहीं बनी, तब जाकर डॉ रघुवंश ने इसकी जानकारी राजद सुप्रीमो को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement