Advertisement
वैशाली जिले में गरमी से अस्त व्यस्त हो रहा जनजीवन
लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अभी हर उम्र के लोगों को तेज बुखार,सर्दी,खांसी एवं अन्य बीमारियां अपनी चपेट में ले रही हंै. लेकिन हाजीपुर सदर अस्पताल में मरीजों को इन बीमारियों के इलाज के लिए सही व्यवस्था नहीं की गयी है.शहर के अलावा जिले के ग्रामीण इलाके में भी पेयजल की समस्या है. इसके […]
लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अभी हर उम्र के लोगों को तेज बुखार,सर्दी,खांसी एवं अन्य बीमारियां अपनी चपेट में ले रही हंै. लेकिन हाजीपुर सदर अस्पताल में मरीजों को इन बीमारियों के इलाज के लिए सही व्यवस्था नहीं की गयी है.शहर के अलावा जिले के ग्रामीण इलाके में भी पेयजल की समस्या है. इसके कारण आम लोगों को गरमी में शीतल पेय जल बड़ी मुश्किल से उपलब्ध हो पाता है.
हाजीपुर : पिछले एक सप्ताह से तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण लोगों आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देखा जा रहा है कि हर उम्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी चपेट में ले रही हैं. लोग तेज से धूप से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ़ने में लगे हैं.भीषण गरमी पड़ने के साथ ही जिले में विद्युत आपूर्ति भी चरमरा गयी है, जिससे गरमी का सामना करना और कठिन हो गया है.
पिछले पांच दिनों का तापमान :
दिन न्यूनतम अधिकतम
गुरुवार 24.4 36.1
बुधवार 26.1 38.1
मंगलवार 25.2 43.1
सोमवार 23.1 40.2
रविवार 27.5 42.1
बिजली आपूर्ति का हाल : जिले में पिछले कई महीनों से विद्युत तार एवं पोल को बदलने का काम चल रहा है. इसके कारण विभिन्न फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित की जाती है.परिणाम स्वरूप लोगों को गरमी की मार ङोलनी पड़ती है. इधर, कुछ दिनों में हर दिन आठ से दस घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने का एलान किया जा रहा है. लोगों के मुताबिक तार एवं पोल बदलने का काम गरमी से पहले करना चाहिए था.
गरमी आते ही फलों की बिक्री में आयी तेजी : विभिन्न जगहों पर फलों के बाजार लगने लगे हैं. इन बाजारों में खास कर तरबूज, खीरा, सेब, नारंगी, संतरा, पपीता, अनार, लालमी, ककड़ी एवं आम सहित अन्य फलों की बिक्री बढ़ गयी है.गरमी में इन बीमारियों का बढ़ता है प्रकोप : मस्तिष्क ज्वर, तेज बुखार, चेचक, हैजा, डायरिया, सर्दी व खांसी.
क्या है चिकित्सकीय परामर्श : तेज धूप से बचें, धूप से आते ही ठंडे पेयजल एवं अन्य चीजों का सेवन न करें, खाने में सलाद का मात्र अधिक लें, नॉन वेज खाना को कम करें, वेज में साधारण दाल एवं सब्जी का इस्तेमाल करें, सूर्य उदय से पहले मॉर्निग वाक करें, धूप में पैदल चलने के वक्त छाते का प्रयोग करें,
आंखों पर काले गोगल्स का इस्तेमाल अवश्य करें, बच्चों का विशेष ख्याल रखें, धूप में बच्चों को खेलने मना करें, स्कूली बच्चों को टोपी एवं छाता दें, हमेशा ताजा खाना को खाएं, फलों के सेवन में सावधानी बरतें, ताजे एवं स्वच्छ फल ही खाएं, हल्की सर्दी व खांसी होते ही डॉक्टर से मिलें.
पेयजल की व्यवस्था पर एक नजर में: गरमी को देखते हुए शहर में पेयजल की व्यवस्था खास तौर नहीं की गयी है.लोग अपने स्तर से ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध करने में लगे हैं.सदर अस्पताल एवं सार्वजनिक जगहों पर नगर पर्षद एवं जिला प्रशासन की तरफ से कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी है. सदर अस्पताल के अधिकतर चापाकल खराब पड़े है.पूरे परिसर में एकमात्र चापाकल से लोगों को पानी मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement