Advertisement
होमगार्ड के जवानों ने एसपी का किया घेराव
हाजीपुर : वैशाली के होमगार्ड जवानों ने अक्षयवट राय स्टेडियम के वैशाली कला मंच पर आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. उसके बाद होमगार्ड ने वैशाली के एसपी कार्यालय का घेराव किया.जवानों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे लगाये. इस मौके पर संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री को होमगार्ड का दुश्मन बताया है. होमगार्ड की […]
हाजीपुर : वैशाली के होमगार्ड जवानों ने अक्षयवट राय स्टेडियम के वैशाली कला मंच पर आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. उसके बाद होमगार्ड ने वैशाली के एसपी कार्यालय का घेराव किया.जवानों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे लगाये. इस मौके पर संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री को होमगार्ड का दुश्मन बताया है.
होमगार्ड की हड़ताल से जिले की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किये जाने से जवानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के संरक्षक रामा शंकर भारती ने कहा कि मांझी सरकार ने हम लोगों की पगार बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन नीतीश सरकार ने हमलोगों के साथ अन्याय करते हुए उस घोषणा को रद्द कर दिया है. जब तक मांझी सरकार में की गयी घोषणा को लागू नहीं किया जायेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
धरना को किया संबोधित : संघ के अध्यक्ष दिनेश राय, सचिव रघु वंश राय, उपसचिव कैलाश राय, संगठन सचिव ज्वाला सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, कार्यालय सचिव नरेंद्र कुमार, डेलिगेट राजकिशोर सिंह, सदस्य विश्वनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, गजेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, कुशेश्वर सिंह, राम उदगार राय एवं संजय कुमार सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए अपनी मांग पर डटे रहने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement