Advertisement
फसल क्षतिपूर्ति रिपोर्ट तैयार कराने में बिचौलिये हावी
महुआ/जंदाहा : आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए तैयार की जा रही रिपोर्ट में बिचौलियों के हावी होने का आरोप लगाया जा रहा है. महुआ अनुमंडल के गौसपुर, चकमजाहिद, फुलवरिया, भदवास, मिरजानगर, रसुलपुर मोबारक आदि पंचायतों के किसानों का आरोप है कि कृषि सलाहकार बिचौलियों के मेल में आकर गलत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत […]
महुआ/जंदाहा : आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए तैयार की जा रही रिपोर्ट में बिचौलियों के हावी होने का आरोप लगाया जा रहा है. महुआ अनुमंडल के गौसपुर, चकमजाहिद, फुलवरिया, भदवास, मिरजानगर, रसुलपुर मोबारक आदि पंचायतों के किसानों का आरोप है कि कृषि सलाहकार बिचौलियों के मेल में आकर गलत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं.
वाजिब किसानों को फसल क्षति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभागीय अधिकारी भी बिना जांच किये ही उसी रिपोर्ट के आधार पर फसल क्षति का मुआवजा वितरित कर रहे हैं. एसयूसीआइ के जिला सचिव ललित कुमार घोष, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी, भाजपा महिला सेल की जिला उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, समाजसेवी संजय सिंह, सुनील कुमार साह आदि ने इसकी जांच की मांग की है. साथ ही वाजिब किसानों को हरहाल में क्षति पूर्ति देने की मांग सरकार से की है.
जंदाहा संवाददाता के अनुसार, फसल क्षति मुआवजे की तैयार की जा रही रिपोर्ट में भारी गड़बड़ी की जा रही है.पीरापुर पंचायत के किसानों का कहना है कि कुछ जनप्रतिनिधियों के कहने पर ही किसान सलाहकार से लेकर विभागीय अधिकारी तक फसल क्षति की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों की फसल क्षति को बढ़ा-चढ़ा कर रिपोर्ट में दिखा रहे हैं. वहीं, वाजिब किसानों को फसल क्षति से कम मुआवजा मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement