Advertisement
सुनील सहनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाजीपुर : तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच मोहना चौक के निकट पुलिस ने दर्जनों मामले के कुख्यात अपराधी सुनील सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है. पकड़ा गया अपराधी सुनील सहनी तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव निवासी सहदेव सहनी का पुत्र […]
हाजीपुर : तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच मोहना चौक के निकट पुलिस ने दर्जनों मामले के कुख्यात अपराधी सुनील सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है.
पकड़ा गया अपराधी सुनील सहनी तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव निवासी सहदेव सहनी का पुत्र है. उसके विरुद्ध जिले के छह थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वैशाली एसपी चंद्रिका प्रसाद ने यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी. कुख्यात सुनील सहनी के खिलाफ वैशाली जिले के छह थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. तिसिऔता थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या,आर्म्स एक्ट,लूट एवं अन्य आरोप लगाये गये हैं.
महुआ, गोरौल,पातेपुर,सराय एवं सदर हाजीपुर में भी सुनील सहनी पर कई मामले दर्ज है. तिसिऔता थाने के प्राणपुर गांव के मिथलेश राय की हत्या करने का आरोप सुनील पर लगा था. डभैच्छ चौक पर सुनील के छुपने की सूचना पुलिस को मिली, तो एसपी के निर्देश पर छापेमारी करने की योजना बनायी गयी, जिसमें तिसिऔता थानाध्यक्ष धरमवीर भारती के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. उसके बाद छापेमारी कर सुनील को दबोचा गया.
क्या कहते हैं एसपी
गिरफ्तार सुनील सहनी ने मिथलेश राय की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूछताछ में कई अपराधियों का नाम भी उसने बताये हैं. निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के लिए सुनील को पकड़ा जाना बहुत बड़ी कामयाबी है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement