24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर खूनी संघर्ष की जमीन हो रही तैयार

बिदुपुर. रेप,मर्डर एवं अपहरण के मामले को खजवत्ती गांव एक बार फिर खूनी संघर्ष की ओर बढ़ता दिख रहा है. पिछले वर्ष की तरह किसी भी वक्त इंतकाम की आग में पूरा गांव झुलस सकता है. पुलिस के सामने यह बड़ी चुनौती है. पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी गांव में पैर जमाये हुए हैं. तनाव […]

बिदुपुर. रेप,मर्डर एवं अपहरण के मामले को खजवत्ती गांव एक बार फिर खूनी संघर्ष की ओर बढ़ता दिख रहा है. पिछले वर्ष की तरह किसी भी वक्त इंतकाम की आग में पूरा गांव झुलस सकता है. पुलिस के सामने यह बड़ी चुनौती है. पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी गांव में पैर जमाये हुए हैं. तनाव को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं गांव में लोग गैंग रेप एवं मर्डर कांड के आरोपित के विरोध में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

कई थानों की पुलिस पहुंची गांव : एसपी चंद्रिका प्रसाद ने इस बार भी पूरी सतर्कता बरतते हुए खजवती गांव में पुलिस फोर्स की फौज उतार दी है. किसी तरह की बड़ी घटना को रोकने में परेशानी नहीं हो. गांव में दहशत के माहौल को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

इंतकाम में किया गया हमला : हॉकर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त लाल बाबू राय पर प्रतिशोध लेने की भावना से हमला किया गया है. जमानत पर जेल से बाहर आने के साथ ही उस पर जानलेवा हमला होने से गांव में दहशत क ा माहौल कायम है. आरोपित का पूरा परिवार डरा -सहमा है.

हॉकर वीर बहादुर राय का किया था मर्डर : बीते साल में ही देसरी के धरमपुर रामराय गांव के अखबार बेचने वाले वीर बहादुर राय की हत्या माधोपुर चौर के समीप की गयी थी. हत्या करने का आरोप लालबाबू पर लगा था. चांदपुरा ओपी पुलिस ने लालबाबू को पकड़ कर जेल भेज दिया था. शनिवार को वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. रविवार को सुबह में ही ग्रामीणों ने उस पर अटैक कर दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी
इंतकाम की भावना त्याग दें. कानून पर भरोसा रखें. दोषी को नहीं छोड़ा जायेगा. पुलिस को अपना काम करने दें. यही मेरी सबों से अपील है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें