Advertisement
मिल कर करें आपदा का सामना : श्रवण
हाजीपुर : पहले भूकंप और फिर चक्रवाती तूफान ने हमें संकट में ला खड़ा किया है. हम सबों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हम सभी मिल कर संकट का सामना करेंगे और इससे पार पायेंगे. राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के […]
हाजीपुर : पहले भूकंप और फिर चक्रवाती तूफान ने हमें संकट में ला खड़ा किया है. हम सबों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हम सभी मिल कर संकट का सामना करेंगे और इससे पार पायेंगे.
राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने उक्त बातें कहीं. वे समाहरणालय सभागार में फसल क्षति मुआवजा भुगतान के लिए आयोजित शिविर में किसानों को संबोधित कर रहे थे.
शुक्रवार को जिले के 554 किसानों को गेहूं फसल की क्षति के मुआवजे के लिए 33 लाख 30 हजार 795 रुपये की राशि की स्वीकृति देते हुए मंत्री ने कहा कि जिले के 56 हजार किसानों को मुआवजा दिया जाना है.
सभी प्रभावित किसान जागरूक होकर अपने कागजात तैयार कर लें ताकि वे मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकें. आपदा मानक के अनुरूप 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान पर प्रति हेक्टेयर 13,500 रुपये की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर रक बे की फसल क्षति के लिए 27 हजार रुपये की राशि दी जानी है.
श्री कुमार ने कहा कि भले ही हम किसानों को पर्याप्त राशि नहीं दे पा रहे हैं, जिससे कि वे दौड़ने लगें, लेकिन कम-से-कम खड़ा होने का सहारा इससे जरूर मिलेगा. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बरती गयी तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि नेपाल से आये भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए हाजीपुर स्टेशन परिसर में प्रशासन द्वारा शिविर का संचालन एक बेहतर पहल है. उन्होंने वैशाली के चकअल्हादपुर संकुल केंद्र विशनपुर मध्य विद्यालय और गौरोल पीएचसी के भवनों का जायजा लिया.
इन भवनों में भूकंप से आयी दरारों को दुरुस्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. समाहरणालय सभागार के शिविर में पहले चरण में जिन 554 किसानों के मुआवजे की राशि भुगतान का आदेश दिया गया, उनमें हाजीपुर के 23 किसानों को 1,09,730 रुपये, बिदुपुर के 20 किसानों को 1,41,967, राघोपुर के 20 किसानों को 1,88,838, लालगंज के 64 किसानोंे को 4,85,979, भगवानपुर के 56 किसानों को 2,70,650, वैशाली के 236 किसानों को 11,66,642, पटेढी बेलसर के 95 किसानों को , सहदेई बुजुर्ग के 20 किसानों को 2,44,878 तथा जंदाहा के 20 किसानों को 1,95,750 रुपये की राशि शामिल है.
जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि पूरे जिले में सर्वेक्षण के आधार पर 56 हजार किसानों की सूची तैयार की गयी है. इसके लिए मुख्यालय से लगभग 60 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी, जिसके विरुद्ध 11 करोड़ 53 लाख का आवंटन मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement