17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज की प्रेमिका समेत दो को भेजा गया जेल

वैशाली : वैशाली पुलिस ने पंकज हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक आरोपित अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.मृतक की मां सुशीला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें तीन को नामजद आरोपित बनाया गया […]

वैशाली : वैशाली पुलिस ने पंकज हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक आरोपित अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.मृतक की मां सुशीला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें तीन को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं, हत्याकांड के आरोपितों के घर को फूंकने में मामले में पुलिस ने चौकीदार के बयान अज्ञात चार सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि जेल जानेवालों में मृतक पंकज की प्रेमिका और उसका भाई है. इस हत्याकांड के एक और आरोपित अलाउददीन फरार हो गया है.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : गांव में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए पुलिस के जवानों ने लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है. पूरे गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दिये गये है. मृतक के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.वहीं आरोपितों को पड़कने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.

दर्जनों लोगों ने घर छोड़ें : पंकज की हत्या के बाद गांव में प्रतिशोध की आग भड़क उठी. ग्रामीण महिलाएं ने हत्या के विरोध में पुलिस से भिड़ गयीं.पूरे दिन तनाव बना रहा. यह देख गांव के दर्जनों लोग अपना घर छोड़ कर भाग गये. बताया गया है कि गांव में अभी तनावपूर्ण माहौल है. जिला प्रशासन के आलाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं.

दो पुत्रों को खो चुकी है सुशीला : पंकज की हत्या के बाद उसकी मां पूरी तरह टूट चुकी है. तीन पुत्रों की मां सुशीला के दो पुत्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. चार पहले सुजीत कुमार की मौत हो चुकी है. उसके बाद अब सुबोध की हत्या हो गयी. सुशीला का बड़ा पुत्र सुनील कुमार है जो दूसरे प्रदेश में गैराज मैकेनिक है. लेकिन, अब दो भाईओं के दर्दनाक मौत के बाद सुनील का हिम्मत भी टूटने लगी है. इस परिवार पर लगातार विपत्ति का पहाड़ टूट कर गिर रहा है.

एक बार फिर टली अजीतपुर कांड की पुनरावृति : वैशाली के डीएम विनोद सिंह गुंजियाल एवं एसपी चंद्रिका प्रसाद अपनी टीम के साथ लगातार वैशाली के चकलहलाद गांव में डटे हैं. ग्रामीणों को लगातार शांति बनाये रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रशासन की मुस्तैदी के कारण एक बार फिर अजीतपुर कांड दोहराने से बच गया. मृतक के परिजनों के साथ प्रशासन की हमदर्दी पूरी रही. हर तरह से मृतक के परिवार को मदद की जा रही है.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
गांव के लोगों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम है. किसी तरह का तनाव नहीं है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है. हत्याकांड से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी है.
विनोद सिंह गुंजियाल, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें