वैशाली : वैशाली पुलिस ने पंकज हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक आरोपित अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.मृतक की मां सुशीला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें तीन को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं, हत्याकांड के आरोपितों के घर को फूंकने में मामले में पुलिस ने चौकीदार के बयान अज्ञात चार सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि जेल जानेवालों में मृतक पंकज की प्रेमिका और उसका भाई है. इस हत्याकांड के एक और आरोपित अलाउददीन फरार हो गया है.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : गांव में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए पुलिस के जवानों ने लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है. पूरे गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दिये गये है. मृतक के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.वहीं आरोपितों को पड़कने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
दो पुत्रों को खो चुकी है सुशीला : पंकज की हत्या के बाद उसकी मां पूरी तरह टूट चुकी है. तीन पुत्रों की मां सुशीला के दो पुत्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. चार पहले सुजीत कुमार की मौत हो चुकी है. उसके बाद अब सुबोध की हत्या हो गयी. सुशीला का बड़ा पुत्र सुनील कुमार है जो दूसरे प्रदेश में गैराज मैकेनिक है. लेकिन, अब दो भाईओं के दर्दनाक मौत के बाद सुनील का हिम्मत भी टूटने लगी है. इस परिवार पर लगातार विपत्ति का पहाड़ टूट कर गिर रहा है.